गुजरात: दलित शख्स का आरोप - पुलिस कर्मियों के जूते चाटने को मजबूर किया गया
Advertisement
trendingNow1362427

गुजरात: दलित शख्स का आरोप - पुलिस कर्मियों के जूते चाटने को मजबूर किया गया

अहमदाबाद में एक दलित शख्स ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस थाने में उसे कम से कम 15 पुलिस कर्मियों के जूते चाटने को मजबूर किया गया.

प्रतीकात्मक फोटो

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक दलित शख्स ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस थाने में जब उसने पुलिस कर्मियों को अपनी जाति बताई तो उसे कम से कम 15 पुलिस कर्मियों के जूते चाटने को मजबूर किया गया. हर्षद जादव (38) की ओर से दाखिल एक प्राथमिकी के मुताबिक, पुलिस ने 28 दिसंबर की रात उसे तब हिरासत में ले लिया जब उसने अपने इलाके में हुई एक घटना के बारे में मौके पर मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल से पूछा .


  1. दलित शख्स का आरोप - जाति बताने पर पुलिस ने किया अत्याचार
  2. हर्षद जादव को पुलिस ने 28 दिसंबर की रात हिरासत में लिया
  3. आरोपी कांस्टेबल की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है

अमरायवाडी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विनोदभाई बाबूभाई नाम के कांस्टेबल ने बगैर किसी उकसावे के जादव को एक डंडे से पीटा, जिससे उसकी उंगली टूट गई. विनोदभाई ने जादव के परिजन को गालियां भी दी. जादव की ओर से दाखिल प्राथमिकी का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि उसे उसी रात पुलिस थाने ले जाया गया और कर्तव्य पालन के दौरान एक लोक सेवक पर हमले के आरोप में उसे लॉक-अप में बंद कर दिया गया.

अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने जादव से उसकी जाति पूछी. जब उसने उन्हें बताया कि वह एक दलित है तो उन्होंने उसे बाबूभाई के पैर छूकर माफी मांगने को कहा. गुजर-बसर के लिए टीवी सेटों की मरम्मत का काम करने वाले जादव से जो भी कहा गया, वह उसने किया. अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद कुछ वरिष्ठ कर्मियों ने जादव को पुलिस थाने के करीब 15 पुलिस कर्मियों के जूते चाटने को मजबूर किया.’’ एक स्थानीय अदालत ने 29 दिसंबर को जादव को जमानत दे दी .

अमरायवाडी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ओएम देसाई ने कहा, ‘‘प्राथमिकी के बाद कांस्टेबल के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (उत्पीड़न निरोधक) कानून के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और अपराध शाखा इस मामले की छानबीन कर रही है.’’ आरोपी कांस्टेबल की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. कुछ लोगों की ओर से पुलिस थाने का घेराव करने के बाद जादव ने प्राथमिकी दाखिल की थी. पुलिस कर्मियों के जूते चाटने के लिए मजबूर करने के बारे में जादव की ओर से लगाए गए आरोप पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गिरीश पंड्या ने घटना के बारे में बताने में जादव की ओर से की गई देरी पर सवाल उठाए.

पंड्या ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता को एक कांस्टेबल पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया और (29 दिसंबर को) अदालत ले जाया गया लेकिन उसने अदालत में इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया.’’ डीसीपी ने कहा कि जादव ने 30 या 31 दिसंबर को भी पुलिस का रुख नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने एक जनवरी को पुलिस थाने का घेराव किया और (कांस्टेबल के खिलाफ) प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की, जो हमने किया. अपराध शाखा जांच कर रही है.’’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news