पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर कहा है कि वह बीजेपी को उसकी जीत के लिए अभिनंदन नहीं देंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली/अहमदाबाद : गुजरात चुनाव में मिली नाकामी के बाद हार्दिक ने ट्वीट करके कहा कि, ' हार्दिक नहीं हारा,बेरोज़गारी हारी है,शिक्षा की हार हुई है,स्वास्थ्य की हार हुई है,किसान की नमी आंख हारी हैं. आम लोगों से जुड़ा हर मुद्दा हारा है एक उम्मीद हारी हैं. सच कहु तो गुजरात की जनता हारी हैं EVM की गड़बड़ी जीत गई हैं. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर कहा है कि वह बीजेपी को उसकी जीत के लिए अभिनंदन नहीं देंगे. उन्होंने ट्वीट करके आरोप लगाया की बीजेपी यह चुनाव बेईमानी से जीती है. उन्होंने फिर दावा किया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है.
अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेंगी, आरक्षण,किसान और युवाओं की लड़ाई हम ईमानदारी से और सत्य के आधार पर लड़ेंगे,जो लड़ेगा वही जीतेगा इंक़लाब ज़िंदाबाद. वहीं एक और ट्वीर में हार्दिक ने कहा, 'यह कैसी जीत है जिसमें मुट्ठी भर लोंग को छोड़कर पूरा प्रदेश बेबस हैं.यह हैरान करने वाली बात हैं.मेरा गुजरात परेशान हैं.'
मैं बीजेपी को उसकी जीत के लिए अभिनंदन नहीं दूंगा क्योंकि ये जीत बेईमानी से हुई हैं.
गुजरात की जनता जागृत हुवी हैं लेकिन और जागृत होना ज़रूरी हैं.EVM के साथ छेड़छाड़ हुवी है यह हक़ीक़त हैं.— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 18, 2017
हार्दिक नहीं हारा,बेरोज़गारी हारी है,शिक्षा की हार हुवी है,स्वास्थ्य की हार हुवी है,किसान की नमी आँख हारी हैं.आम लोगों से जुड़ा हर मुद्दा हारा है एक उम्मीद हारी हैं.सच कहु तो गुजरात की जनता हारी हैं EVM की गरबडी जीत गई हैं. pic.twitter.com/Do1J89Pcmh
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 18, 2017
बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 77, एनसीपी ने 1, बीटीपी ने 2 सीटें जीती हैं जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे.उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. लेकिन दक्षिण और मध्य गुजरात में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से पीछे छोड़कर बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव जीत गए है. कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी के बाबूभाई बोखरिया से हार गए है.
यह कैसी जीत है जिसमें मुट्ठी भर लोंग को छोड़कर पूरा प्रदेश बेबस हैं.यह हैरान करने वाली बात हैं.मेरा गुजरात परेशान हैं.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 18, 2017
निर्दलीय उम्मीदवार दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट से जीत दर्ज की है. राधनपुर सीट से कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने जी दर्ज की है, मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल मांडवी सीट से हार गए है.
जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेंगी,
आरक्षण,किसान और युवाओं की लड़ाई हम ईमानदारी से और सत्य के आधार पर लड़ेंगे,जो लड़ेगा वही जीतेगा
इंक़लाब ज़िंदाबाद pic.twitter.com/THq17AggLr— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 18, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए इसे गुजरात के विकास की जीत बताया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा 'जीता विकास, जीता गुजरात, जय-जय गरवी गुजरात'.