गुजरात चुनाव: जसदण सीट पर इस बार भी नहीं जीती बीजेपी, 9 हजार वोटों से जीते कांग्रेस के कुंवरजी
Advertisement
trendingNow1357921

गुजरात चुनाव: जसदण सीट पर इस बार भी नहीं जीती बीजेपी, 9 हजार वोटों से जीते कांग्रेस के कुंवरजी

गुजरात में पिछले 22 सालों से बीजेपी का जादू बरकरार है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में ही जसदण सीट पर एक उपचुनाव को छोड़कर बीते 52 सालों में भाजपा को कभी जीत नहीं मिली.

कांग्रेस ने जसदण विधानसभा सीट से कुंवरजी भाई बवालिया को उम्मीदवार बनाया तो वहीं भाजपा ने भरतभाई बोघरा को मैदान में उतारा.

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. राज्य की चर्चित सीटों में शुमार जसदण सीट से कांग्रेस के कुंवरजी भाई बवालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के भरत बोघरा को 9277 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस ने जसदण विधानसभा सीट से कुंवरजी भाई बवालिया को उम्मीदवार बनाया था. बवालिया 2009 और 2014 में राजकोट सीट से सांसद भी रह चुके हैं. 2012 में कांग्रेस के भोलाभाई भीखाभाई गोहिल चुनाव जीते थे. उन्होंने बीजेपी के भरत भाई बोघरा को 10 हजार से अधिक वोटों से हराया था. गौरतलब है कि 2017 के राज्यसभा चुनाव के दौरान भोलाभाई गोहिल पर क्रॉस वोटिंग के बाद बैलेट दिखाने का आरोप लगा था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था.

  1. जसदण सीट पर एक उपचुनाव को छोड़कर बीते 52 सालों में भाजपा को कभी जीत नहीं मिली.
  2. कांग्रेस ने जसदण विधानसभा सीट से कुंवरजी भाई बवालिया को उम्मीदवार बनाया तो वहीं भाजपा ने भरतभाई बोघरा को मैदान में उतारा.
  3. इस विधानसभा क्षेत्र में कोली वोटर का दबदबा है. इस विधानसभा सीट में कोली वोटर 80000 जबकि पाटीदार वोट 55000 हैं.

2007 में ये सीट कांग्रेस के कुंवरजी मोहनभाई बावलिया ने जीती थी. उन्होंने बीजेपी के पोपटभाई अमरसीभाई राजपारा को 25 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इस बार भी बीजेपी से भरतभाई बोघरा ही उम्मीदवार थे. कांग्रेस ने अपने पुराने विधायक कुंवरजी मोहनभाई बावलिया पर दांव लगाया था.

गुजरात में पिछले 22 सालों से बीजेपी का जादू बरकरार है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में ही जसदण सीट पर एक उपचुनाव को छोड़कर बीते 52 सालों में भाजपा को कभी जीत नहीं मिली. इस बार बीजेपी ने जसदण में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इस सीट पर रैलियां कराईं थीं. वैसे इस विधानसभा क्षेत्र में कोली वोटर का दबदबा है. इस विधानसभा सीट में कोली वोटर 80000 जबकि पाटीदार वोट 55000 हैं.

Trending news