गुजरात चुनावः पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने लोगों से की वोट डालने की अपील
Advertisement
trendingNow1356407

गुजरात चुनावः पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने लोगों से की वोट डालने की अपील

गुजरात चुनाव के पहले चरण में राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर वोटिंग जारी है. गुजरात के 19 जिलों में हो रही वोटिंग में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिनमें 920 पुरूष है और 57 महिलाएं हैं. पहले चरण में 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता है. इनमें 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 933 पुरुष वोटर है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार 472 है. 

file pic

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव के पहले चरण में राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर वोटिंग जारी है. गुजरात के 19 जिलों में हो रही वोटिंग में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिनमें 920 पुरूष है और 57 महिलाएं हैं. पहले चरण में 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता है. इनमें 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 933 पुरुष वोटर है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार 472 है. इनमें से मतदाता पहचान पत्र प्राप्त लोगों की संख्या 2  करोड़ 12 लाख 29 हजार 239 है. पहले चरण में सर्वाधिक मतदाता कामरेज सीट पर है और सबसे कम मतदाता सूरत नॉर्थ सीट पर है.

  1. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान
  2. 2012 में इनमें से 63 पर बीजेपी जीती थी
  3. 2012 में कांग्रेस को 22 सीटों पर कामयाबी मिली थी

प्रत्याशियों की संख्या की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रत्याशी जामनगर ग्रामीण सीट पर है. इस सीट से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जबकि पहले चरण में सबसे कम प्रत्याशी झागड़िया (Jhagadiya) और गणदेवी (Gandevi ) सीट पर है. इन दोनों ही सीटों पर 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. 

पीएम मोदी ने गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जनता से वोट डालने की अपील की, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।'

 

कांटे की टक्‍कर
पहले चरण में सबसे जबरदस्त मुकाबला पश्चिम राजकोट में होगा, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपानी जीत कर आए थे. उनको इस बार कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं. वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं. एक और मौजूदा कांग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से भाजपा विधायक चुनौती दे रहे हैं.

fallback

सौराष्ट्र में बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां कैबिनेट मंत्री बाबूभाई बोखिरिया और कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया और पूर्व वित्तमंत्री और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल चुनाव मैदान में हैं. 

Trending news