कोड़े से लड़की को पीटने के वीडियो पर महिला आयोग ने जारी किया कोच को नोटिस
Advertisement
trendingNow1447028

कोड़े से लड़की को पीटने के वीडियो पर महिला आयोग ने जारी किया कोच को नोटिस

गुजरात महिला और बाल अधिकार आयोग ने एक तैराकी कोच के एक लड़की को कोड़े से मारने के वायरल हुए वीडियो के संबंध में अहमदाबाद के एक क्लब को शनिवार को अलग-अलग नोटिस जारी किया.

फाइल फोटो

अहमदाबाद: गुजरात महिला और बाल अधिकार आयोग ने एक तैराकी कोच के एक लड़की को कोड़े से मारने के वायरल हुए वीडियो के संबंध में अहमदाबाद के एक क्लब को शनिवार को अलग-अलग नोटिस जारी किया. संभवत: यह वीडियो अहमदाबाद के राजपथ क्लब के एक सदस्य ने शूट किया है. इसमें स्विमिंग कोच, एक किशोर लड़की को परिसर में स्विमिंग पुल के पास कपड़े के कोड़े से मारते दिखाया गया है. महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया ने कहा, ‘‘मामला बेहद निंदनीय है. क्लब के अध्यक्ष के साथ-साथ उसकी महिला समिति के प्रमुख और कोच को एक सप्ताह के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने और जवाब सौंपने को कहा गया है.’’ 

आयोग ने मामले की जांच पुलिस कराने को कहा 
उन्होंने कहा कि आयोग ने मामले में पुलिस से जांच करने और राज्य में अन्य क्लबों को पत्र लिखा है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या वहां महिला समितियां कार्य कर रही हैं. इन समितियों से उम्मीद की जाती है कि वो ऐसे संस्थानों में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगी. गुजरात बाल संरक्षण आयोग ने भी क्लब को नोटिस जारी किया है. यह जानकारी आयोग की अध्यक्ष जागृति पांड्या ने दी. पांड्या ने कहा, ‘‘हमने क्लब से जवाब देने को कहा है. जिला बाल संरक्षण अधिकारी को ब्योरा हासिल करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए कल क्लब भेजा गया.’’ 

पुलिस ने नहीं दर्ज किया है मामला
लड़की के माता-पिता ने जहां शुक्रवार को कहा था कि उन्हें कोच से कोई शिकायत नहीं है, वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्लब ने अपनी तरफ से जांच का आदेश दिया है. मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news