गुजरात: सूरत के हीरा व्यापारी ने 125 कारीगरों को दिया Activa, इनक्रीमेंट का तोहफ़ा
Advertisement

गुजरात: सूरत के हीरा व्यापारी ने 125 कारीगरों को दिया Activa, इनक्रीमेंट का तोहफ़ा

 सूरत एक हीरा व्यापारी लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने कारीगरों को वेतन बढ़ोतरी (इनक्रीमेंट) के तौर पर एक्टिवा दिया है. 

सूरत के दीर्घ डायमंड के मालिक लक्ष्मीदास वेकारिया ने 2010 मे हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी. (एएनआई फोटो)

गुजरात: सूरत एक हीरा व्यापारी लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने कारीगरों को वेतन बढ़ोतरी (इनक्रीमेंट) के तौर पर एक्टिवा दिया है. 

एएनआई के मुताबिक, सूरत के हीरा व्यापारी लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने कारीगरों से खुश होकर 125 रत्नकलाकारों (डायमंड वर्करों) को गिफ्ट के तौर में एक्टिवा (स्कूटी) भेंट कर दी. 

2010 में हीरे तराशने की फैक्ट्री

सूरत के दीर्घ डायमंड के मालिक लक्ष्मीदास वेकारिया ने 2010 मे हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी. शुरुआत से ही कारीगरों ने फैक्ट्री की तरक्की के लिए बहुत मेहनत की जिससे काफी फायदा पहुंचा. 

कारीगरों की इसी मेहनत खुश होकर वेकारिया ने अपने 125 वर्करों को एक्टिवा 4जी उपहार के तौर पर दी है.

इससे पहले सूरत के ही हीरा कारोबारी ढोलकिया ने अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में साल 2016 में 400 फ्लैट्स और 1,260 कारें दी थी. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बोनस पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

Trending news