अमित शाह बोले, सपने में गुजरात आता है तो इटली नहीं पोरबंदर आइए राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow1344264

अमित शाह बोले, सपने में गुजरात आता है तो इटली नहीं पोरबंदर आइए राहुल गांधी

अमित शाह ने कहा, 'अगर राहुल को गुजरात के सपने आते हैं तो उनको पूरा  करने के लिए इटली नहीं, पोरबंदर आना पड़ेगा.' 

अमित शाह. (तस्वीर साभार: ANI)

गुजरात गौरव यात्रा पर निकले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अमित शाह ने कहा, 'अगर राहुल को गुजरात के सपने आते हैं तो उनको पूरा  करने के लिए इटली नहीं, पोरबंदर आना पड़ेगा.' शाह की इस बात को राहुल गांधी के उस बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में दिल्ली में बैठे लोग रिमोट चलाते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि पटेल बाहुल्य इलाके की एक जनसभा में कहा था कि गुजरात की सरकार गुजरात से चलनी से चाहिए न की दिल्ली से. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बयान के जरिए संदेश देने की कोशिश की थी कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली के हो गए हैं. इस बयान के जवाब में अमित शाह ने राहुल गांधी के इटली जाने से जोड़कर बयान दिया है.

  1. गुजरात गौरव यात्रा पर निकले हैं अमित शाह, गिना रहे सरकार की उपलब्धियां
  2. राहुल गांधी के रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान पर शाह का पलटवार
  3. शाह बोले- इटली के बजाय गुजरात आएं राहुल गांधी

आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है. राहुल गांधी पिछले 15 दिनों में यहां चार सभाएं कर चुके हैं. वह गुजरात के कई मंदिरों में भी पूजा करते हुए देखे गए थे. सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस ने बड़े स्तर पर प्रचार अभियान चला रही है. कांग्रेस की इन्हीं रणनीतियों के जवाब में बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में गुजरात गौरव यात्रा कर रही है. पटेल समाज के वोट बैंक पर बीजेपी की पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के गांव से यह यात्रा शुरू की है. यात्रा की शुरुआत भी सरदार पटेल मेमोरियल से शुरू की गई है.

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते ग्रामीण वोटरों को अपने पाले में करने के लिए अमित शाह ग्रामीण क्षेत्रों की 149 सीटों पर 15 अक्टूबर तक गुजरात गौरव यात्रा पर निकले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में महासम्मेलन में इसका समापन करेंगे. 

इस यात्रा का नेतृत्व भी दोनों पाटीदार नेता ही कर रहे हैं. यात्रा का प्रभारी पूर्व मंत्री गोरधन झडफिया व पूर्व मंत्री कौशिक पटेल को बनाया है. दोनों पाटीदार नेता हैं. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल कांग्रेस उपाघ्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा से पहले ही स्वागत कर चुके हैं. बीते दिनों बैठक में सरकार चार बातें मान चुकी है लेकिन आरक्षण पर चर्चा नहीं होने से नाराज हार्दिक बीजेपी के खिलाफ मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के 'गुजरात मिशन' को कुंद करने के लिए अमित शाह चलेंगे ये 5 चाल

अमित शाह ने गौरव यात्रा की पंचलाइन 'हूं विकास छू, हूं गुजरात छू' रखी गई है. इस यात्रा में बीजेपी बुलेट ट्रेन के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाएगी. साथ ही सरदार सरोवर बांध से किसानों को होने वाले लाभ को गिनाया जाएगा.

Trending news