श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप हर भारतीय के दिल में है।
Trending Photos
नई दिल्ली/पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप हर भारतीय के दिल में है।
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे। पीएम मोदी ने आज गांधी मैदान में प्रकाश उत्सव में शामिल होने के मौके पर मत्था भी टेका। बाद में पीएम यहां एक एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लंच भी करेंगे। हालांकि पीएम सुरक्षा कारणों से पटना साहिब नहीं जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। मोदी के आगमन को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया गया है।
PM Narendra Modi arrives in Patna for 350th #PrakashParv of #GuruGobindSingh pic.twitter.com/J4ui1VbdT4
— ANI (@ANI_news) January 5, 2017
बता दें कि श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पांचवें दिन बुधवार को कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।