प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग पर हरियाणा के PWD मंत्री नरबीर सिंह का गैरजिम्मेदाराना बयान दिया.
Trending Photos
नई दिल्लीः गुरुग्राम के रायन इंटरनेश्नल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. प्रद्युम्न की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी स्कूल बस ड्राइवर को शनिवार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. प्रद्युम्न के माता-पिता ने कहा कि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा की राज्य सरकार को प्रद्युम्न की हत्या की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. प्रद्युम्न की मां ने कहा कि उनके बेटे ने कभी भी स्कूल बस से सफर नहीं किया, वो आरोपी कंडक्टर को नहीं जानता था. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच के लिए शनिवार को स्कूल परिसर में कई परिजनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. लेकिन सीबीआई जांच की मांग पर हरियाणा के PWD मंत्री नरबीर सिंह का गैरजिम्मेदाराना बयान दे दिया.
नरबीर सिंह से जब पूछा गया कि क्या राज्य सरकार प्रद्युम्न की मौत की जांच सीबीआई से करवाएगी, तो मंत्री ने कहा कि आजकल सीबीआई जांच की मांग करना एक चलन (फैशन) बन गया है. मंत्री जी यहीं नहीं रुके उनसे जब पूछा गया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी तो उन्होंने कहा कि 'ऐसी घटना दोबारा ना हो इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती. लेकिन मंत्री जी ने सुरक्षा देने का भरोसा जरूर जताया.
There is a tendency for common people to ask for CBI probe. I said if you aren't satisfied with probe by Police we'll talk: #Haryana PWD Min pic.twitter.com/98er6QZvGz
— ANI (@ANI) September 9, 2017
उधर इस केस में राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा पुलिस से सात दिन में चार्जशीट दाखिल करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रद्युम्न के परिवार के साथ मेरी सहानूभूति है. सीएम ने आश्वासन दिया कि कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Once we get report, if facts are not clear we are ready for any kind of probe: Haryana CM on demand of high profile probe by victim's family pic.twitter.com/517nnXrlBb
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सात वर्षीय स्कूली छात्र की हत्या : कार्यवाहक प्रधानाचार्य निलंबित
स्कूल में सात वर्षीय एक छात्र की हत्या के एक दिन बाद स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य को शनिवार (9 सितंबर) को निलंबित कर दिया और सभी सुरक्षाकर्मियों को काम से निकाल दिया गया. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नाराज माता पिता और स्थानीय लोग शनिवार (9 सितंबर, 2017) सुबह स्कूल के परिसर के बाहर एकत्र हुए और उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए करीब दो घंटे प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गुड़गांव पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर अंसतोष जताया. उन्होंने यह भी मांग की कि छात्र की हत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए. जिला जनसंपर्क अधिकारी आर एस सांगवान ने कहा, ‘‘रयान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य नीरजा बत्रा को निलंबित कर दिया है और सभी सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया है.’’
यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न की मां ने कहा-पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं, CBI के हवाले किया जाए केस
बस कंडक्टर अशोक कुमार ने दूसरी कक्षा के छात्र के यौन उत्पीड़न की कोशिश के बाद उसकी कथित रूप से हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुड़गांव के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी को इस मामले में कल तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव उसके पिता को सौंप दिया गया है. छात्र के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वरुण ठाकुर गुड़गांव की एक निजी कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.