गुजरात चुनाव: पाटीदार आरक्षण पर हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्टीमेटम, कहा- 3 नवंबर तक रुख साफ करो
Advertisement
trendingNow1348309

गुजरात चुनाव: पाटीदार आरक्षण पर हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्टीमेटम, कहा- 3 नवंबर तक रुख साफ करो

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के आगे रखी मांग, पाटीदार आरक्षण को लेकर 3 नवंबर तक रुख स्पष्ट करे पार्टी (फोटोः फाइल)

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव में चर्चाओं का केंद्र बने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से आरक्षण को लेकर सीधा सवाल पूछा है. हार्दिक ने शनिवार को कांग्रेस से पूछा कि कांग्रेस पार्टी पाटीदारों को आरक्षण देने के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करें.  हार्दिक ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 3 नवंबर तक यह स्पष्ट करें कि वह पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी. आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को राहुल गांधी के गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर की रैली में भाग लेने के दौरान हार्दिक पटेल से गुपचुप मुलाकात की खबरें आई थी.

  1. पाटीदार आरक्षण पर रुख स्पष्ट करे कांग्रेस- हार्दिक
  2. 'पाटीदार समाज को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी कांग्रेस?'
  3. 3 नवंबर तक तय करे कांग्रेस वरना सूरत जैसा हाल होगाः हार्दिक

यह भी पढ़ेंः गुजरात: राहुल-हार्दिक की 'सीक्रेट मीटिंग' पर सस्‍पेंस, अशोक गहलोत ने जासूसी का आरोप लगाया

दरअसल कई गुजराती चैनलों ने फुटेज चलाई कि हार्दिक पटेल उस होटल में गए जहां राहुल गांधी ठहरे थे. इस पर अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस और आईबी ने उन सीसीटीवी फुटेज को होटल से प्राप्‍त किया. उनके मुताबिक वह उस दिन दिन भर कई नेताओं से मुलाकात करते रहे. उन्‍होंने ट्वीट कर पूछा, ''आईबी और पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज हासिल क्‍यों किए?...बीजेपी के आदेश से इस तरह के सर्विलांस की मैं निंदा करता हूं.''

अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा मैंने उस दिन होटल में हार्दिक पटेल और जिग्‍नेश मेवानी से मुलाकात की थी. आईबी और पुलिस होटल के उन कमरों की चेकिंग कर रही है. गांधी जी के गुजरात में ये सब क्‍या हो रहा है? क्‍या हार्दिक पटेल और जिग्‍नेश मेवानी अपराधी या भगोड़े हैं? यदि ऐसा है तो बीजेपी को अपना स्‍टैंड साफ करना चाहिए. जब इनकी मुलाकात बीजेपी नेताओं से मुलाकात हुई थी तब तो उनके ऑफिसों की जांच नहीं हुई थी? अब ऐसा क्‍यों हो रहा है?  

 

 

देखें वीडियोः राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की मुलाकात का नया CCTV फुटेज आया सामने

इसके बाद 24 अक्टूबर को पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में पाटीदारों के लिए आरक्षण के आश्वासन सहित विभिन्न मांगों की शर्त रखी थी. कांग्रेस पार्टी में सूत्रों ने बताया था कि पटेल ने पाटीदार बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में उनके उम्मीदवारों के लिए अधिकतम टिकटों की मांग की है. 

आपको बता दें कि 22 साल से गुजरात में सत्ता का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी हार्दिक पटेल के अलावा कांग्रेस पार्टी ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को अपने साथ लाने की कवायद में जुटी थी. जिसमें से उसे अल्पेश ठाकुर के रूप में एक ओबीसी नेता मिल गया है. अल्पेश ठाकुर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः  गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल को साथ लेकर रचा व्यूह

इसी फेहरिस्त में हार्दिक पटेल से भी मुलाकात और बातचीत की गई. लेकिन दोनों ही पक्षों ने किसी भी आधिकारिक बातचीत को नहीं स्वीकारा है. हार्दिक पटेल अपने रुख पर कायम है, उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस को पाटीदार आरक्षण को लेकर अपना मत रखने का समय दिया है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news