डेरा की संपत्तियों की पहचान कर रही हैं हरियाणा, पंजाब की सरकारें
Advertisement
trendingNow1338863

डेरा की संपत्तियों की पहचान कर रही हैं हरियाणा, पंजाब की सरकारें

 उच्च न्यायालय ने डेरा को अपनी संपत्तियों को हस्तांतरित करने, बेचने या लीज पर देने से रोक लगा दी है.

डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है.  (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारी बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम सिंह के नेतृत्व वाले डेरा की संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा कर रहे हैं. बैंकों से डेरा के खातों की जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा गया है.

पंजाब और हरियाणा में इस काम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘डेरा की संपत्तियों, आय, बैंक खाते आदि के बारे में युद्धस्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है.’’ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इन दोनों राज्यों से कहा है कि मंगलवार तक डेरा की संपत्तियों की सूची सौंपे जिन्हें ‘‘डेरा के अनुयायियों द्वारा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में जिम्मेदार पाए जाने की स्थिति में जब्त किया जा सके.’’ 

पंचकूला में 25 अगस्त को सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके अनुयायियों ने वाहनों और रेलवे स्टेशनों में आग लगा दी और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. पंचकूला और सिरसा में हुए उपद्रव में 36 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. उच्च न्यायालय ने डेरा को अपनी संपत्तियों को हस्तांतरित करने, बेचने या लीज पर देने से रोक लगा दी है. डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है लेकिन इसका सबसे बड़ा समागम केंद्र पंजाब के बठिंडा के सलाबतपुरा में है. रोहतक जेल में बंद 50 वर्षीय स्वयंभू बाबा को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी. इसके लिए जेल के 3 किलोमीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news