Corona को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया
Advertisement
trendingNow1943787

Corona को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी, कहा- तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी चेतावनी दी है. साफ कहा है कि अगले 100 से 125 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) से पूरी तरह छुटकारा मिल नहीं पाया है कि तब तक तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा मंडराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आने वाले दिनों को लेकर आगाह किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रही है. अगले 100 से 125 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

  1. कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सिर पर!
  2. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सख्त चेतावनी
  3. अगरे 100 से 125 बेहद हम, सावधानी बरतें

पीएम मोदी ने भी जताई चिंता

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी महाराष्ट्र, केरल सहित 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. Covid 19 समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम सभी एक ऐसे बिंदु पर हैं जहां तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है. विशेषज्ञों द्वारा गिरावट के रुझान के कारण सकारात्मक संकेत देने के बावजूद कुछ राज्यों में मामलों की बढ़ती संख्या अभी भी चिंताजनक है. प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान, बैठक में उपस्थित राज्यों से 80 प्रतिशत मामलों के साथ-साथ 84 प्रतिशत दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं.

यह भी पढ़ें: दुनिया कोरोना से जूझती रही, चीन ने तैयार कर लिया खबसे खतरनाक हथियार

दुनिया के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

प्रधानमंत्री ने यूरोप, अमेरिका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, थाईलैंड और कई अन्य देशों में मामलों की संख्या में वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की और कहा 'यह हमें और दुनिया को सतर्क करना चाहिए.' प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान दोहराया कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है और लॉकडाउन के बाद आने वाले कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीरों पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़ से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि बैठक में कई राज्यों में घनी आबादी वाले महानगर हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news