हिमाचल SUPER EXIT POLL: प्रचंड बहुमत के साथ BJP बना सकती है सरकार, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
Advertisement

हिमाचल SUPER EXIT POLL: प्रचंड बहुमत के साथ BJP बना सकती है सरकार, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

SUPER EXIT POLL के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आती दिख रही है. 

बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल.

नई दिल्ली: SUPER EXIT POLL के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आती दिख रही है. साथ ही कांग्रेस हिमाचल में हारती दिख रही है. इंडिया टूडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल में हिमाचल में इस बार बीजेपी को 47 से 55 जबकि कांग्रेस को 13-20 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 सीटें आने की संभावना है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में हिमाचल के 68 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया. यहां सैंपल साइज 14222 था, जबकि सर्वे करने वाले 23 थे.

चैनल BJP CONG OTHER
इंडिया टूडे-AXIS 47-55 13-20 2
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 55 13 00
इंडिया न्यूज-सीएनएक्स 44-55 18-24 2
Republic- सी वोटर 68 41 2

जी न्यूज लाइव यहां देखें

हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड 74 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पंजीकृत 50.25 लाख मतादाताओं में से रिकॉर्ड 74 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने बीते 9 नवंबर को अपने मत का इस्तेमाल किया. राज्य में कुल 50 लाख मतदाताओं में 19 लाख महिलाएं हैं जो कि बड़ी संख्या में वोट देने निकलीं. राज्य में 14 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. क्षेत्र के हिसाब से लाहौल एवं स्पीति सबसे बड़ा और मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है. धर्मशाला में अधिकतम 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि झंडुता में सबसे कम, सिर्फ दो उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SUPER EXIT POLL: गुजरात में एक बार फिर BJP सरकार के आसार, कांग्रेस की उम्मीदों को झटका!

राज्य के लाहौल और स्पीति जिले के हिक्कम में सबसे अधिक ऊंचाई 15,000 फीट पर मतदान केंद्र स्थापित किया गया था. यहां 194 मतदाता हैं. शाम में बर्फबारी के बावजूद यहां 85 प्रतिशत मतदान हुआ.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे 337 उम्मीदवारों में से सिर्फ 19 महिलाएं हैं. इस बार 112 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मुख्य विपक्षी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस, सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी 42 सीटों पर, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 14 सीटों पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) तीन, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस ने 42.81 फीसदी वोटों के साथ 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा ने 38.47 फीसदी मतों के साथ 26 सीटें जीती थी. विधानसभा चुनाव 2012 में 73.5 फीसदी मतदान हुआ था. 2007 में यह 68.36 फीसदी था. 1977 के बाद से अब तक सबसे अधिक मतदान 2012 में हुआ था. इस बार यह रिकॉर्ड भी टूट गया.

Trending news