ये हादसा कांगड़ा जिले के नूरपुर में हुआ. सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, राज्य सरकार ने 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान भी किया. हादसे में घायल कई बच्चों की हालत नाजुक
Trending Photos
नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक स्कूल बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 26 बच्चों समेत 29 की मौत हो गई है. हादसे में स्कूल बस में सवार 2 टीचर और 1 ड्राइवर की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में 40 बच्चे सवार थे और यह बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. खबरों की मानें तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. राज्य सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि इस हादसे में 26 बच्चों सहित 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है.
ये हादसा कांगड़ा जिले के नूरपुर में हुआ. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव का काम जारी है.ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी उसी वक्त ये हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
Kangra school bus accident #UPDATE: Himachal Pradesh Education Minister Suresh Bhardawaj confirms that death toll has risen to 20
— ANI (@ANI) April 9, 2018
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. एनडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मैंने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.
I've been told 9 children died & several got injured in the incident. Spoken with the Chief Secy, DG & Dy Commissioner. NDRF immediately deployed. Rescue operation underway with the help of locals. I've ordered for magisterial probe: Himachal CM on #Kangra school bus accident pic.twitter.com/5GqKJHmcxp
— ANI (@ANI) April 9, 2018
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा-
हिमाचल के मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp से बात कर दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सहायता मिल सके इस संदर्भ में PGI चंडीगढ़ के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 9, 2018
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा- "हिमाचल के कांगड़ा में हुई स्कूल बस दुर्घटना में बच्चों की मौत की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं. ईश्वर इस संकट की घड़ी में परिजनों को शक्ति दे. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक जताया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना में जान के नुकसान पर शोक प्रकट किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा,
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में हुई स्कूल बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों के साथ हैं - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 9, 2018
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया , ‘‘ त्रासद बस दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख पहुंचा है ... मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ’’ पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि जान के नुकसान पर मोदी बहुत दुखी हैं.
I am deeply shocked to learn about the tragic bus accident, killing more than 25 students and injuring many, near Malkwal area of Nurpur constituency in Himachal Pradesh today.
My heart goes with the family members of the deceased. @CMOFFICEHP #HimachalBusAccident pic.twitter.com/TONRMD88PV— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) April 9, 2018
पीएमओ की तरफ से जारी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , ‘‘ हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मैं प्रार्थना करता हूं और उनके साथ हूं. ’’
I am deeply anguished by the loss of lives due to a bus accident in Kangra, Himachal Pradesh. My prayers and solidarity with those who lost their near and dear ones in the accident: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2018
धर्मशाला जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नूरपुर-चंबा राजमार्ग पर गुरचल गांव के निकट एक स्कूली बस गहरी खाई में गिर गयी. इस घटना में 26 बच्चों सहित 29 लोगों की मौत हो गयी.