राजनाथा सिंह राज्यपाल एन.एन.वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
Trending Photos
श्रीनगर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार(7 जून) को श्रीनगर पहुंच गए हैं. वह राज्यपाल एन.एन.वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान यह भी विचार किया जाएगा कि क्या मौजूदा समय में संघर्षविराम की स्थिति को ईद के बाद भी विस्तृत किया जाए या नहीं.
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी करेंगे समीक्षा
राजनाथ सिंह अपने इस प्रवास के दौरान अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा की समीक्षा भी करेंगे. यह यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है. राज्य सरकार ईद के बाद भी संघर्षविराम को कायम रखना चाहती है. शीर्ष सूत्रों का कहना है कि सेना के फील्ड कमांडर्स का कहना है कि एक तरफ से संघर्ष विराम से आतंकवादियों को भर्तियों के जरिए अपनी संख्या बढ़ाने में मदद मिल रही है.
Delhi: Home Minister Rajnath Singh departs for #JammuAndKashmir. He is on a two-day visit to the state during which he will meet Chief Minister Mehbooba Mufti and review security arrangements for Amarnath Yatra. pic.twitter.com/hw5q0Z5d61
— ANI (@ANI) June 7, 2018
अलगाववादी नेताओं से भी कर सकते हैं वार्ता
राजनाथ सिंह की इस यात्रा का एक और एजेंडा वार्ता के लिए अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए तैयार करना है. राजनाथ का कहना है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों सहित सभी के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है. भाजाप के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हाल ही में अलगाववादियों से केंद्र के साथ सार्थक वार्ता में शामिल होने को कहा था.राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे.