राहुल गांधी ने की मेघालय में चुनावी अभियान शुरुआत की
Advertisement
trendingNow1369430

राहुल गांधी ने की मेघालय में चुनावी अभियान शुरुआत की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रदेश मेघालय में मंगलवार को अपने अभियान की शुरूआत की और कहा कि उन्होंने वहां भारी भीड़ देखी तथा लोगों के उत्साह को महसूस किया. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ यहां मेघालय में भारी भीड़, उत्साह और ऊर्जा, जहां हमने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ अपने पारिवारिक लगाव को रेखांकित किया.

मेघालय में राहुल गांधी. (फोटो साभार @OfficeOfRG)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी प्रदेश मेघालय में मंगलवार को अपने अभियान की शुरूआत की और कहा कि उन्होंने वहां भारी भीड़ देखी तथा लोगों के उत्साह को महसूस किया. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ यहां मेघालय में भारी भीड़, उत्साह और ऊर्जा, जहां हमने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ अपने पारिवारिक लगाव को रेखांकित किया.

  1. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने वहां भारी भीड़ देखी तथा लोगों के उत्साह को महसूस किया
  2. पूर्वोत्तर के लोगों के साथ मेरे परिवार का और मेरा विशेष संबंध रहा हैं : राहुल गांधी
  3. मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं

'पूर्वात्तर से मेरा विशेष संबंध'
उन्होंने ट्वीट किया, 'पूर्वोत्तर के लोगों के साथ मेरे परिवार का और मेरा विशेष संबंध रहा हैं तथा मुझे हर यात्रा के साथ उन संबंधों को और मजबूत बनाने में आनंद मिलता है.' राहुल पूर्वोत्तर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की. मेघालय में अभी कांग्रेस की सरकार है. यहां 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. मतों की गिनती तीन मार्च को होगी.

मेघालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने का आह्वान किया राहुल ने
मेघालय में विधानसभा चुनावों से पहले टिकटों के आवंटन को लेकर 100 से ज्यादा सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने और 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को कहा. राहुल गांधी की अपील को इस संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ए एल हेक भाजपा में शामिल हो गए हैं वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता रावेल लिंगदोह समेत पांच अन्य नेताओं ने नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थाम लिया है.

राहुल गांधी कर्नाटक में 10 फरवरी से शुरु करेंगे चुनाव प्रचार अभियान

साउथ गारो हिल्स जिले की चोकपोट विधानसभा के सौ पार्टी सदस्यों ने लाजारुस संगम्स के नामांकन के खिलाफ 28 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था वहीं री भोई जिले की जिरांग सीट से 15 कांग्रेस सदस्यों ने विटनेस सिंगकली को टिकट दिये जाने पर पार्टी छोड़ दी.

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यहां पार्टी की बैठक में राहुल ने कहा, ‘‘मैं आपसे यह कहने यहां आया हूं कि कांग्रेस पार्टी मिलकर काम करेगी. हम आपकी भाषाओं और आदिवासी परंपराओं का संरक्षण करेंगे. हम एक विचार को थोपने नहीं देंगे.’’

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news