मुंबई में IIMC का 'कनेक्‍शन्‍स 2018', विपिन ध्‍यानी को मिला पुरस्‍कार
Advertisement
trendingNow1380433

मुंबई में IIMC का 'कनेक्‍शन्‍स 2018', विपिन ध्‍यानी को मिला पुरस्‍कार

आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन (ईमका) इस साल देश के 14 शहरों के अलावा सिंगापुर और ताशकंद में भी सालाना मिलन समारोह कनेक्‍शन्‍स का आयोजन करने जा रहा है. वहीं मुंबई में आयोजित इस सम्‍मेलन 'कनेक्‍शन्स' में आईआईएमसी के लगभग 70 छात्र शामिल हुए.

मुंबई में IIMC का 'कनेक्‍शन्‍स 2018', विपिन ध्‍यानी को मिला पुरस्‍कार

नई दिल्‍ली: मुंबई प्रेस क्‍लब में देश के प्रतिष्ठित संस्‍थान आईआईएमसी के कई पूर्व छात्र एकजुट हुए. दरअसल महाराष्‍ट्र चैप्‍टर द्वारा हर साल आईआईएमसी एलुमिनाई मीट कनेक्‍शन्स का आयोजन किया जाता है. इस बार यह आयोजन मुंबई प्रेस क्‍लब में आयोजित हुआ. इस सम्‍मेलन में गूंज के संस्‍थापक और मैग्‍सेसे पुरस्कार विजेता अंशु गुप्‍ता ने थॉटशॉप एडवर्टाइजिंग के संस्‍थापक विपिन ध्‍यानी को पुरस्कार दिया. विपिन ध्‍यानी को विज्ञापन कैटेगरी का इफको ईमका अवॉर्ड प्रदान किया गया. उन्‍हें इस पुरस्‍कार के तौर पर ट्रॉफी, 21 हजार रुपये, सैमसंग गैलेक्‍सी टैबलेट और एक सर्टिफिकेट दिया गया.

बता दें कि आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन (ईमका) इस साल देश के 14 शहरों के अलावा सिंगापुर और ताशकंद में भी सालाना मिलन समारोह कनेक्‍शन्‍स का आयोजन करने जा रहा है. वहीं मुंबई में आयोजित इस सम्‍मेलन 'कनेक्‍शन्स' में आईआईएमसी के लगभग 70 छात्र शामिल हुए.

fallback

IIMC

समारोह की अध्‍यक्षता ईमका के महाराष्‍ट्र चैप्‍टर की अध्‍यक्ष गायत्री श्रीवास्‍तव ने की, जबकि संचालन चैप्‍टर महासचिव देवीदत्त त्रिपाठी ने किया. दिल्‍ली में 18 फरवरी को शुरू हुए ईमका कनेक्‍शन्‍स के तहत देश-विदेश के अलग-अलग शहरों में आईआईएमसी के पुराने छात्र-छात्राएं हर साल मिलते हैं. दिल्‍ली और उड़ीसा के ढेंकनाल के बाद मुंबई में इस साल की तीसरा मीट आयोजित हुई थी. इसकी अगली मीट 17 मार्च को हैदराबाद और जयपुर में तथा 18 मार्च को अहमदाबाद में होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news