Weather Update: सर्दी के सितम से चाहते हैं राहत, अभी इतने दिन करना होगा इंतजार!
Advertisement
trendingNow11079446

Weather Update: सर्दी के सितम से चाहते हैं राहत, अभी इतने दिन करना होगा इंतजार!

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान कई राज्यों में बारिश भी होगी.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

नई दिल्ली: कंपा देने वाली ठंड (Cold) ने उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोगों को एक साथ बारिश (Rainfall), घने कोहरे (Dense Fog) और शीत लहर (Cold Wave) का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि अगले 4 से 5 दिन कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) छाया रहेगा. वहीं शीत लहर भी इस दौरान सितम ढाएगी.

  1. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में होगी कड़ाके की सर्दी
  2. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छाएगा घना कोहरा
  3. पंजाब, हरियाणा और यूपी में आज होगी बारिश

उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली (Delhi) में कड़ाके की ठंड होगी. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP), सौराष्ट्र और कच्छ में अगले 2 दिन तक सर्दी का सितम रहेगा.

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में सपा-RLD का गठबंधन कितना आएगा काम? जानिए किस जाति से कितने टिकट

अगले 4-5 दिन झेलना होगा शीत लहर का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में कंपा देने वाली शीत लहर चलेगी. वहीं 27 और 28 जनवरी को सौराष्ट्र और कच्छ में शीत लहर चलेगी.

इन राज्यों में आज होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. वहीं आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 'Abide With Me' हटने पर जमकर सियासत, सेरेमनी के भारतीयकरण से कष्ट क्यों?

आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, असम, मेघालय, त्रिपुरा और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा अगले 24 घंटे नॉर्थ राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा.

LIVE TV

Trending news