बुधवार (20 जून) को ZEE NEWS के साथ बने रहें, क्योंकि यहां आज 'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' होने वाला है. इस कार्यक्रमें राजनीति जगत के जाने-माने और चर्चित चेहरे आएंगे और अपनी बात रखेंगे. जी न्यूज जन सरोकार से जुड़े सवाल सीधे नेताओं से पूछेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक हालात कैसे हैं? क्या विपक्षी पार्टियां चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती दे पाएंगी? 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या संभावनाएं हैं? अगर यूपी में सपा-बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ती है तो बीजेपी को कितना डैमेज कर पाएंगी जैसे तमाम सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो बुधवार (20 जून) को ZEE NEWS के साथ बने रहें, क्योंकि यहां आज 'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' होने वाला है. इस कार्यक्रम में राजनीति जगत के दिग्गज चेहरे शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे. जी न्यूज जन सरोकार से जुड़े सवाल सीधे नेताओं से पूछेगा.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे. इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, राज्यवर्धन सिंह राठौर, किरण रिजिजू, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रकाश जावड़ेकर, राज बब्बर जैसे राजनीति के बड़े चेहरे बताएंगे कि मौजूदा वक्त में क्या सोच रहा है देश?
2019 के चुनावी कवरेज का शुभारंभ#IndiaKaDNA 2019 आज दिन भर @sudhirchaudhary @SachinArorra @RubikaLiyaquat pic.twitter.com/Qyczu27tXe
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) June 20, 2018
#IndiaKaDNA महागठबंधन के महारथी @yadavakhilesh के साथ खास बातचीत दोपहर 1 बजे @ZeeNews पर@sudhirchaudhary pic.twitter.com/SsRJDvamPc
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) June 20, 2018
#IndiaKaDNA महागठबंधन के महारथी?@yadavtejashwi के साथ खास बातचीत दोपहर 1:45 बजे @ZeeNews पर@sudhirchaudhary pic.twitter.com/SK4IqHiS9E
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) June 20, 2018
#IndiaKaDNA जिसके साथ मुस्लिम राज़ी 2019 में उसका राज ?@naqvimukhtar के साथ खास बातचीत दोपहर 2:30 बजे @ZeeNews पर@sudhirchaudhary pic.twitter.com/J8qR1Te905
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) June 20, 2018
मालूम हो कि ZEE NEWS हमेशा से जनता के जुड़े सवाल अपने मंच से उठाता रहा है. 'INDIA का DNA 2019 कॉन्क्लेव' कार्यक्रम में हम एक बार फिर से जनता के सवाल राजनेताओं और नीति निर्माताओं से सीधे पूछेंगे.