भारत में दक्षिणपंथी संगठन ने ट्रंप की जीत का मनाया जश्न, बांटीं मिठाईयां
Advertisement
trendingNow1308961

भारत में दक्षिणपंथी संगठन ने ट्रंप की जीत का मनाया जश्न, बांटीं मिठाईयां

अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का जश्न मनाते हुए एक दक्षिणपंथी संगठन ने कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिका के संबंध और उंचाईयों पर जाएंगे।

भारत में दक्षिणपंथी संगठन ने ट्रंप की जीत का मनाया जश्न, बांटीं मिठाईयां

नयी दिल्ली: अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का जश्न मनाते हुए एक दक्षिणपंथी संगठन ने कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिका के संबंध और उंचाईयों पर जाएंगे।

हिंदू सेना समूह के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘चुनाव परिणामों को लेकर हम खुश हैं और प्रचार के दौरान भी हम उनका (ट्रम्प) समर्थन कर रहे थे। आज हम सड़कों पर एकत्रित हुए और ढोल बजाए तथा मिठाईयां बांटीं।’ गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की जीत को लेकर उनका समूह आश्वस्त था।

उन्होंने कहा, ‘जीत का यह भी मतलब है कि अब भारत व्हाइट हाउस का सबसे बड़ा दोस्त है। और अब भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करेंगे।’ दक्षिणपंथी संगठन ने ट्रम्प की जीत के लिए मई में हवन कराया था और जून में केक, पोस्टर और बैलून के साथ उनका जन्मदिन मनाया था। अरबपति व्यवसायी ने आज अनुभवी नेता हिलेरी क्लिंटन को कांटे की टक्कर में मात दी और वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनेंगे।

Trending news