सीरिया में रूस के हमले से घबराया IS का भारतीय आतंकी लौटना चाहता है स्वदेश
Advertisement
trendingNow1272526

सीरिया में रूस के हमले से घबराया IS का भारतीय आतंकी लौटना चाहता है स्वदेश

सीरिया में रूस की ओर से बीते कई दिनों से किए जा रहे ताबड़तोड़ हवाई हमलों की वजह से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों में दहशत का माहौल है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में एक कॉल को इंटरसेप्ट किया है जिसमें सीरिया में रूसी हमले से खौफजदा आईएस में शामिल एक भारतीय आतंकी वापस घर लौटने की बात कह रहा है। यह आतंकी 6 महीने पहले आईएस में शामिल हुआ था।  

सीरिया में रूस के हमले से घबराया IS का भारतीय आतंकी लौटना चाहता है स्वदेश

नई दिल्ली: सीरिया में रूस की ओर से बीते कई दिनों से किए जा रहे ताबड़तोड़ हवाई हमलों की वजह से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों में दहशत का माहौल है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में एक कॉल को इंटरसेप्ट किया है जिसमें सीरिया में रूसी हमले से खौफजदा आईएस में शामिल एक भारतीय आतंकी वापस घर लौटने की बात कह रहा है। यह आतंकी 6 महीने पहले आईएस में शामिल हुआ था।  

गौर हो कि पिछले कई दिनों से रूस सीरिया में आईएस के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी कर रहा है। रूसी सुखोई 34 और सुखोई 24 एम लड़ाकू विमानों ने आईएस के कई ठिकानों पर हमले किए हैं। सुखोई 24 बमवषर्कों ने पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलीब प्रांत स्थित जिस्र अल शुगुर के पास पर्वतों में एक गोदाम को भी नष्ट कर दिया जहां गोलाबारूद का भंडार था। सुखोई 24 बमवषर्कों ने पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलीब प्रांत स्थित जिस्र अल शुगुर के पास पर्वतों में एक गोदाम को भी नष्ट कर दिया जहां गोलाबारूद का भंडार था।

इस बीच सीरिया में जारी रूस के हवाई हमलों पर अमेरिका ने सवाल उठाया है। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि रूस के ज्यादातर हमले आईएसआईएस और अल कायदा समर्थित आतंकियों के बजाय बशर विरोधी विद्रोहियों के ठिकानों पर किए जा रहे हैं। अमेरिका ने यह बात रूस के उस स्टेटमेंट के जवाब में कही थी जिसमें रूस ने सीरिया में ISIS ठिकानों को निशाना बनाए जाने का दावा किया था।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news