अमेरिका ले जाकर पति ने दी प्रताड़ना, पीड़ित महिला ने VIDEO के जरिए मांगी मदद
Advertisement
trendingNow1375785

अमेरिका ले जाकर पति ने दी प्रताड़ना, पीड़ित महिला ने VIDEO के जरिए मांगी मदद

महिला ने वीडियो में बताया कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया. कोर्ट ने उसका वीजा और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. वह अपने देश लौटना चाहती है.

महिला के परिवार ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई.

बिलासपुर, शैलेंद्र सिंह ठाकुर. अमेरिका में अपने 4 साल के बच्चे के साथ फंसी एक भारतीय महिला ने वीडियो जारी कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है. महिला ने वीडियो में बताया कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया. कोर्ट ने उसका वीजा और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. वह अपने देश लौटना चाहती है.

  1. आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी और बेटे को घर से निकाला
  2. वीजा-पासपोर्ट जब्त होने के बाद निधि की नौकरी भी चली गई
  3. अमेरिकी कोर्ट का आदेश- निधि और उसका बेटा देश छोड़कर नहीं जा सकते

दरअसल, मामला अमेरिका के बाल्टीमोर शहर का है. यहां चार वर्ष के मासूम बेटे के साथ एक भारतीय मां बीते 8 महीने से बिना वीजा के रह रही है. महिला का नाम निधि है. उसने अपने पति डी रविशंकर पर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. पति ने महिला पर केस कर कोर्ट से बच्चे की कस्टडी भी ले ली है. महिला ने वीडियो में बताया है कि कोर्ट ने बच्चे को एक हफ्ते उसके और एक हफ्ते पति के पास रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं मामले में महिला का वीजा और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया जिसके चलते उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.    
 
ग्रीनकार्ड धारक है महिला का पति

बिलासपुर में रहे निधि के मां-बाप चाहते हैं कि उनकी बेटी और पोता सकुशल घर वापस आ जाएं. पीड़ित परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है. निधि की मां वी गीतांजलि ने बताया कि निधि की शादी वर्ष 2012 में विशाखापट्टनम निवासी डी रविशंकर से हुई थी. रविशंकर अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. वह ग्रीनकार्ड धारक है.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा होते हुए भी इमरान खान का बुशरा मानेका से चल रहा था अफेयर: रेहम खान

उन्होंने बताया कि बेटे के जन्म के बाद से ही रविशंकर और निधि के बीच विवाद होने लगा. विवाद बढ़ने पर उसके पिता अमेरिका गए और बेटी और पोते को वापस ले आए. एक साल यहां रहने के बाद निधि ने अपने पति से वीजा रिन्यू कराने को कहा तो उसने मना कर दिया.

पति ने मां बेटे को घर से निकाला
निधि की मां ने बताया कि उसके पिता ने एसबीआई से 18 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लिया और दोनों को अमेरिका छोड़ने गए. वी गीतांजलि ने कहा कि पिता के वापस लौटते ही दामाद ने बेटी और पोते को घर से निकाल दिया. तब से लेकर आजतक निधि अपने बेटे के साथ अलग रह रही है. अब परेशानी ये कि वीजा जब्त होने के बाद उसकी नौकरी भी चली गई है. अब भूखों मरने की नौबत आ गई है.

यह भी पढ़ें: लाइव शो के दौरान रेडियो जॉकी ने दिया बच्चे को जन्म, श्रोताओं ने रखा नाम
अमेरिका में नहीं मिली मदद तो वीडियो जारी किया
जानकारी के मुताबिक 9 जून 2017 को न्यूजर्सी समरसेट स्थित सुपीरियर कोर्ट ने एक आदेश जारी किया. कोर्ट का आदेश ई-मेल के जरिए भेजा गया. इसमें साफ शब्दों में लिखा है कि निधि व उसका बेटा साकेत देश छोड़कर नहीं जा सकते. कोर्ट के आदेश के बाद कानूनी सहायता के लिए निधि ने एंबेसी से संपर्क किया, पर उसे कोई कानूनी सहायता नहीं मिली.

अधिकारियों ने दिया मदद का आश्वासन
मामले में बिलासपुर के सांसद ने लखनलाल साहू का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को चिट्ठी लिखी है. वह मामले को सज्ञान में ले रही हैं. वहीं बिलासपुर एसपी आरिफ शेख ने कहा कि मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और निधि की हर संभव मदद की जाएगी. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news