‘भारत की महान बेटी’ इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट किया: सोनिया गांधी
Advertisement
trendingNow1351975

‘भारत की महान बेटी’ इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट किया: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की ‘महान बेटी’ थीं जिन्होंने देश को एकजुट किया और उन ताकतों के खिलाफ लड़ीं जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे थे. 

इंदिरा गांधी को सोनिया गांधी नेे किया याद (फाइल फोटो-Zee)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की ‘महान बेटी’ थीं जिन्होंने देश को एकजुट किया और उन ताकतों के खिलाफ लड़ीं जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे थे. इंदिरा की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर सोनिया ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि इंदिरा जी को आयरन लेडी कहा जाता है. लेकिन मैं उनके बारे में यह कहूंगी कि उनमें उदारता और मानवता थी. वह लड़ीं, लेकिन अपने निजी हित के लिए नहीं लड़ीं. वह अपने सिद्धांत के लिए लड़ीं. उन्होंने गरीबों और शोषितों के लिए लड़ाई लड़ी और उनकी आवाज को एकसाथ जोड़ने का काम किया. देश को एकजुट किया.’’

  1. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी को बताया महान बेटी
  2. सोनिया ने कहा, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट किया
  3. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने गरीबों और शोषितों के लिए लड़ाई लड़ी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में सोनिया ने कहा, ‘‘इंदिरा जी धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ीं. उनकी लड़ाई उन ताकतों के खिलाफ थी जो भारत के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने भारत की विविधता और मजबूत लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को आगे बढ़ाया.’’ 

इंदिरा गांधी को याद करते हुए भावुक हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी किया Tweet

पूर्व प्रधानमंत्री की विदेश नीति और सुरक्षा नीति की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वह एक संप्रभु देश के तौर पर भारत के हितों के लिए और महाशक्तियों के वर्चस्व के खिलाफ लड़ीं. बांग्लादेश की स्थापना उनके इसी रुख का प्रतीक है. वह भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले गईं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनको बहुत करीब से देखा है. वह हमेशा देश के बारे में सोचती थीं. हम सब आज इस महान देश की महान बेटी को याद करने के लिए एकत्र हुए हैं.’’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news