भारत दौरे पर पीएम मोदी के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे हैं इजरायली PM नेतन्याहू
Advertisement
trendingNow1365032

भारत दौरे पर पीएम मोदी के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे हैं इजरायली PM नेतन्याहू

यह जीप समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाने में सक्षम बताई जा रही है. इस जीप का वजन 1540 किलो और स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इजरायल में जीप के साथ मोदी और नेतन्याहू (फोटो साभारः DNA)

नई दिल्लीः आज से भारत दौरे पर आ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी को खास तोहफा देने वाले हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बतौर गिफ्ट एक मोबाइल वॉटर प्योरिफिकेशन जीप भी लेकर आने वाले हैं. पिछले साल जुलाई महीने में जब मोदी इजरायल की यात्रा पर गए थे, तब उन्हें यह जीप काफी पसंद आई थी. मोदी ने इजरायल के ओल्गा बीच पर नेतन्याहू के साथ इसे ड्राइव भी किया था.

  1. इजरायल में पीएम मोदी ने जीप को किया था ड्राइव.
  2. समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाने में सक्षम हैं जीप.
  3. जीप का इस्तेमाल बाढ़, भूकंप के दौरान भी किया जा सकता है.

खारे पानी को मीठा बनाएगी जीप

जुलाई में मोदी की इजरायल विजिट के दौरान इस जीप का प्रदर्शन किया गया था. यह जीप समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाने में सक्षम बताई जा रही है. इस जीप का वजन 1540 किलो और स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस जीप की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह किसी भी मौसम में कहीं भी पहुंच सकती हैं. यह जीप पानी के किसी भी सोर्स (जैसे, नदी, तालाब, समुद्र, कुआं) से आसानी से कनेक्ट हो जाती है, जिसकी कीमत 3.90 लाख शेकेल्स यानि की 72 लाख रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: 15 साल बाद भारत दौरे पर इजरायल के PM नेतन्याहू, एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे मोदी

मुश्किल हालातों में इस्तेमाल
इजरायल के पीएमओ कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस जीप का इस्तेमाल बाढ़, भूकंप के दौरान भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर सेना दूर दराज के इलाकों में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देना चाहती है तो इस जीप का इस्तेमाल कर सकती है. यह जीप एक दिन में 20 हजार लीटर समुद्री पानी और 80 लीटर दूषित पानी को पीने के लायक बनाती हैं. इस जीप के भारत आने से पंजाब के कई जिलों में पीने के पानी की समस्या खत्म हो सकती है. इस जीप के जरिए पंजाब के ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी सही समय पर मुहैया करवाया जा सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news