Trending Photos
नई दिल्ली. इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर खास उत्साह है. एक और जहां इजरायली मीडिया ने मोदी की इस यात्रा को प्रमुखता से जगह दी है. वहीं इजरायल के दूतावास की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वहां के नागरिक हिंदी में पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं.
Watch Israelis welcome @narendramodi to Israel, in #Hindi! #ModiInIsrael #GrowingPartnership pic.twitter.com/bS3J4TvnFP
— Israel in India (@IsraelinIndia) June 28, 2017
इजरायल के लोग बोल रहे हैं हिंदी
इस वीडिया की शुरूआत में एक इजरायली लड़की नमस्ते मोदी जी बोलते हुए नजर आती है. इसके बाद कई लोग हिंदी में बोलते हैं पीएम मोदी का स्वागत करते हैं. इस वीडिया को सोशल मीडिया पर भी खासा शेयर किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो के शुक्रिया अदा किया है.
बहुत बहुत धन्यवाद। https://t.co/3eiJmPLUQL
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2017
इजरायल के पीएम ने बताया मोदी की यात्रा को एतिहासिक बताया है
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इस्राइल की यात्रा पर जा रहा है. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने पिछले रविवार नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा का स्वागत किया था और साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इसे 'बेहद महत्वपूर्ण' करार दिया था. उन्होंने कहा, 'अगले सप्ताह, भारतीय प्रधानमंत्री , मेरे दोस्त , नरेन्द्र मोदी इजरायल आएंगे. इजरायल की यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी. देश के 70 साल के अस्तित्व में कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल नहीं आया और यह यात्रा इस्राइल की सैन्य, आर्थिक और राजनयिक मजबूती की अभिव्यक्ति है.'
इजरायली मीडिया में भी छाए हैं मोदी
जाग जाइये : दुनिया के महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आ रहे हैं.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी इज़रायल यात्रा को इस्राइल के एक प्रमुख बिजनेस दैनिक में एक लेख में कुछ इस प्रकार से पेश किया गया है. बिजनेस दैनिक 'द मार्कर' में इसके हिब्रू संस्करण में प्रकाशित एक लेख में भारत-इस्राइल संबंधों पर चर्चा करते लिखा गया है कि इजरायलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहूदी राष्ट्र की यात्रा से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं लेकिन 'उन्होंने बहुत अधिक कुछ नहीं किया', जबकि मोदी 1.25 अरब आबादी के नेता हैं और उनकी व्यापक लोकप्रियता है. वह विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो काफी तव्वजो पाने के हकदार हैं. अन्य स्थानीय समाचारपत्रों और न्यूज पोर्टल ने भी मोदी की तीन दिवसीय बहुप्रचारित यात्रा को काफी जगह दी है. द यरूशलम पोस्ट ने तो 'मोदी विजिट' पर अलग से एक लिंक तक बनाया है जहां उसने भारत से संबंधित लेख डाले हैं.