Jahangirpuri Violence: गोली चलाने वाले सोनू चिकना की मां ने कहा- 'बेटे ने किसी को मारा नहीं'
Advertisement
trendingNow11156400

Jahangirpuri Violence: गोली चलाने वाले सोनू चिकना की मां ने कहा- 'बेटे ने किसी को मारा नहीं'

Delhi Violence Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी में गोली चलाने वाले फरार आरोपी सोनू की मां ने अपने बेटे का बचाव किया है. आरोपी की मां असीफा ने कहा कि उनके बेटे ने गुस्से में आकर ऐसा किया.

Jahangirpuri Violence: गोली चलाने वाले सोनू चिकना की मां ने कहा- 'बेटे ने किसी को मारा नहीं'

Jahangirpuri Firing accused family statement: दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotshav) पर निकाली गई शोभायात्रा पर हुए हमले के दौरान गोली चलाने वाले सोनू की मां असीफा का बयान आया है. जहांगीरपुरी फायरिंग मामले के फरार आरोपी सोनू की मां ने कबूल किया है कि उनके बेटे ने गुस्से में गोली जरूर चलाई है लेकिन किसी को मारा नहीं है. इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सोनू के भाई सलीम को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन गोली चलाने वाला सोनू अब भी फरार है.

गुल्ली ने दी बंदूक

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक असलम को बन्दुक गुल्ली ने दी है. गुल्ली जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) का ही रहने वाला है. पुलिस की अबतक की जांच में सामने आया है की गुल्ली के कहने पर ही असलम ने गोली चलाई थी. पूछताछ में असलम ने बताया कि गुल्ली ने कहा था की अगर हिंसा हुई तो गोली चला देना.

ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: कौन है दिल्ली हिंसा केस में गिरफ्तार अंसार? जानिए उसकी पूरी कुंडली

सबूत खंगालने का काम जारी

इस मामले में FSL और क्राइम ब्रांच की टीम C Block में स्थित मस्जिद की छत से सबूत जुटा रही है. मस्जिद के सभी फ्लोर से सबूत तलाशे जा रहे हैं. जहांगीरपुरी C Block का एरिया आज भी बंद है. सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगी है. इलाके की दुकानें बंद हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हुए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी इलाके में तैनात किया गया है. इस मामले में अभी तक हुई जांच के दायरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है. 

 

LIVE TV

 

Trending news