घायलों से मिलने पहुंची महबूबा, आतंकी हमले पर मांगी माफी
Advertisement
trendingNow1332560

घायलों से मिलने पहुंची महबूबा, आतंकी हमले पर मांगी माफी

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात हुए आतंकी हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मंगलवार सुबह अनंतनाग स्थित अस्पताल में मिलने पहुंची. इस दौरान उन्‍होंने घायलों से इस अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी. महबूबा ने कहा कि अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों पर धब्बा है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर हर कश्मीरी का सिर शर्म से झुक गया है.

 

अनंतनाग अस्पताल में घायलों से मुलाकात करतीं हुईं महबूबा मुफ्ती. (तस्वीर के लिए साभार:ANI)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात हुए आतंकी हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मंगलवार सुबह अनंतनाग स्थित अस्पताल में मिलने पहुंची. इस दौरान उन्‍होंने घायलों से इस अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी. महबूबा ने कहा कि अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों पर धब्बा है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर हर कश्मीरी का सिर शर्म से झुक गया है.

 

महबूबा ने सुरक्षा चूक में खुद को जिम्मेदार मानते हुए  घायलों से कहा कि आप यहां इतनी दूर से यात्रा करने के लिए आए और देखिए हमने आपके साथ क्या कर दिया. 
 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'तीर्थयात्री तमाम मुश्किलों के बावजूद यात्रा के लिए हर साल कश्मीर आते हैं और आज सात लोगों की मौत हो गई मेरे पास इसकी निंदा करने के लिए शब्द नहीं है. मुझे आशा है कि सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.  महबूबा ने कहा, यह घटना सभी कश्मीरियों और मुस्लिमों पर धब्बा है. हम अपराधियों को सजा दिलाने तक चुप नहीं बैठेंगे. 

Trending news