एक अधिकारी ने कहा, 'तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई.'
Trending Photos
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार (6 मई) को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ सभी पांच आतंकवादी मारे गए. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने यह जानकारी दी, हालांकि अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने कहा, 'तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई.'
Encounter concluded at Badigam, Zainpora in Shopian, 5 bodies of terrorists recovered: SP Vaid, Director General of Police, Jammu & Kashmir (File pic) pic.twitter.com/CIm8FaEhyE
— ANI (@ANI) May 6, 2018
जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़, 2 जवान, 1 पुलिसकर्मी घायल
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद बादीगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया.
#Visuals: Encounter underway between security forces and terrorists in Shopian's Badigam; Two security personnel have sustained injuries in the ongoing encounter. (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/thmPrbOEm3
— ANI (@ANI) May 6, 2018
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "खुद को चारों ओर से घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. राष्ट्रीय राइफल्स के घायल जवान और हवलदार को अस्पताल भर्ती कराया गया है." प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं.
Jammu & Kashmir: We appealed to them (terrorists) to surrender but continuous firing from inside is underway, cannot confirm the number of terrorists yet- Shailendra Mishra, SSP, Shopian on encounter underway between security forces and terrorists in Badigam pic.twitter.com/yqr8hBYbvr
— ANI (@ANI) May 6, 2018
इससे पहले शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया था कि सेना ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद जवाबी हमला किया गया. एसएसपी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा, 'हमने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन उनकी तरफ से फायरिंग जारी रही. हम फिलहाल यह नहीं बता सकते कि आतंकियों की संख्या कितनी है.'