जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना से मुठभेड़ में सभी 5 आतंकवादी ढेर, 2 जवान भी घायल
Advertisement
trendingNow1398121

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना से मुठभेड़ में सभी 5 आतंकवादी ढेर, 2 जवान भी घायल

एक अधिकारी ने कहा, 'तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई.' 

आतंकी एक घर में छिपे हैं और लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. (ANI/6 May, 2018)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार (6 मई) को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ सभी पांच आतंकवादी मारे गए. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने यह जानकारी दी, हालांकि अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने कहा, 'तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई.'

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़, 2 जवान, 1 पुलिसकर्मी घायल
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद बादीगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "खुद को चारों ओर से घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. राष्ट्रीय राइफल्स के घायल जवान और हवलदार को अस्पताल भर्ती कराया गया है." प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं. 

इससे पहले शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया था कि सेना ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद जवाबी हमला किया गया. एसएसपी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा, 'हमने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन उनकी तरफ से फायरिंग जारी रही. हम फिलहाल यह नहीं बता सकते कि आतंकियों की संख्या कितनी है.'  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news