जयललिता के निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया: पीएम मोदी
Advertisement

जयललिता के निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया: पीएम मोदी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात उनके निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि इससे ‘भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा’ हो गया है।

जयललिता के निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया: पीएम मोदी

नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात उनके निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि इससे ‘भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा’ हो गया है।

चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आज रात अंतिम सांस लेने वाली अन्नाद्रमुक प्रमुख की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि लोगों से उनका जुड़ाव, गरीबों, महिलाओं तथा वंचितों के कल्याण के लिए उनकी चिंता को हमेशा ‘प्रेरणा स्रोत’ के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखेंगे जब ‘मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

कई ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सेल्वी जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और भावनाएं तमिलनाडु की जनता के साथ हैं। जयललिता का आज रात 75 दिन तक मौत से लड़ने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news