मुकेश अंबानी ने जिस दिन से अपनी कंपनी के जियोफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है, उस दिन से इसका इंतजार शुरू हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिस दिन से अपनी कंपनी के जियोफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है, उस दिन से इसका इंतजार शुरू हो गया है. इतना ही नहीं जैसे ही कंपनी ने इसे बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की. इसकी वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक बढ़ा कि 24 घंटे में वेबसाइट का दम फूल गया. बाद में इस फोन की बुकिंग सस्पेंड करनी पड़ी. लेकिन अब इसकी कुछ जगह डिलेवरी शुरू होने वाली है. तो आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या है खासियत है और ये कैसा दिखता है...
फोन में जियो सिम कंपनी द्वारा लगाकर दी जाएगी. फोन में सिंगल सिम ही लगाई जा सकेगी. इस पर वह अपना मौजूदा नंबर मैप करवा सकेंगे. फोन के ब्लूटूथ और बैटरी को लेकर कंपनी के दावे कितने सही हैं, ये बाद में ही पता चल सकेंगे.
फोन की खासियत एक नजर में...
जियो टीवी कंटेंट को टीवी पर ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे
कंपनी का दावा है कि इसमें जियो टीवी एप दिया गया है. इसकी सहायता से टीवी कॉन्टेंट आप अपने टीवी पर भी ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे. इसके लिए एक मीडिया केबल की आवश्यकता पड़ेगी. इसे कंपनी अलग से बेचेगी. इस फोन के जियो TV ऐप में जो TV चैनल प्रसारित किए जाते हैं, उनमें कोई बफर टाइम नहीं होता. यानी LIVE टेलिकास्ट के दौरान असली प्रसारण और फोन पर प्रसारण में बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता.