Trending Photos
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी (BJP) नेता और मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने अजीबोगरीब तरीके से लोगों से वोट मांगा. जितिन प्रसाद शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की ददरौल (Dadraul) विधान सभा में बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
जितिन प्रसाद ने कहा कि यहां ददरौल विधान सभा में मानवेंद्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताना है और संदेश देना है. हमारा भी सम्मान हो वर्ना लोग कहेंगे जितिन प्रसाद आए थे फायदा क्या हुआ? हम भी शक्ल दिखाने लायक नहीं होंगे. मुझे ऐसे पद नहीं चाहिए जब मैं नेतृत्व के सामने उसका सही असर ना दिखा सकूं. क्या फायदा ऐसी चीजों का? आप लोगों के दम पर जो कुछ भी मिला है और आप लोगों के विश्वास पर आगे बढ़ रहा हूं. लामबंद हो जाइए, कोई आए या ना आए, कोई पूछे या ना पूछे, छोड़िए अपने निजी स्वार्थ की बात और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़िए.
#WATCH | Make Manvendra Singh win with a record margin from Dadraul...then only will I be respected, otherwise people will say what's the point of inducting me...I don't want a post if I am not able to deliver...: BJP leader & UP Minister Jitin Prasada, in Shahjahanpur (31.01) pic.twitter.com/kYqKcSDDtB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 1, 2022
अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के समुचित विकास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में पांच साल में बीजेपी सरकार के कामों को देखते हुए एक बार फिर बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जिताएं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ की हाई प्रोफाइल सीटों पर BJP आज जारी करेगी लिस्ट! ED के डायरेक्टर का VRS मंजूर
जान लें कि जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. वो उत्तर प्रदेश में बड़े ब्राह्मण चेहरे माने जाते हैं. बीजेपी में आने के बाद जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जितिन प्रसाद धौरहरा लोक सभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
LIVE TV