कश्मीर : माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकवादी ढेर
Advertisement
trendingNow1335718

कश्मीर : माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

माछिल सेक्टर में आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘सतर्क जवानों ने सोमवार को माछिल सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।’ उन्होंने कहा कि अभियान में पांच आतंकी मारे गये। अंतिम खबर आने तक अभियान जारी था। प्रवक्ता के अनुसार तलाशी के दौरान सेना ने पांच हथियार बरामद किये हैं।

इससे पहले पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आंतकवादी की पहचान उमर के तौर पर की गई है. वह कश्मीर के इस्माइल ग्रुप से था. 10 जुलाई को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में इसी संगठन का हाथ था. इस हमले में आठ श्रद्धालु मारे गए थे और अनेक घायल हो गए थे.

एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर कल देर रात गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस पर वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news