ट्रेन पूर्व के समय के अनुसार चलेगी और निर्धारित स्थानों पर रूकेगी. उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के खतौली में शनिवार शाम पटरी से उतर गयी थी.
Trending Photos
भुवनेश्वर: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का मंगलवार से पुरी से और 25 अगस्त को हरिद्वार से फिर से परिचालन शुरू किया जाएगा. शनिवार को उत्तर प्रदेश के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक-एक दिन के लिए पुरी और हरिद्वार से इस ट्रेन की सेवाओं को रद्द कर दिया गया था.पूर्व तटीय रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18477/18478 पुरी-हरिद्वार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की सेवाओं को मंगलवार से पुरी से और 25 अगस्त को हरिद्वार से बहाल करने का निर्णय किया गया है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्कल एक्सप्रेस के 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर में पटरी से उतरने के बाद ट्रेन की सेवाओं को एक-एक दिन के लिए पुरी और हरिद्वार से रद्द कर दिया गया था.
ट्रेन पूर्व के समय के अनुसार चलेगी और निर्धारित स्थानों पर रूकेगी. उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के खतौली में शनिवार शाम पटरी से उतर गयी थी. इस हादसे में 22 लोगों की जान चली गयी थी और 156 अन्य घायल हो गये थे.