कर्नाटक: किसान- Lockdown लग गया...क्‍या उपवास करें, मंत्री की सलाह- मर जाएं
Advertisement
trendingNow1891780

कर्नाटक: किसान- Lockdown लग गया...क्‍या उपवास करें, मंत्री की सलाह- मर जाएं

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में येदियुरप्पा के हवाले से बताया गया कि उन्होंने उमेश कट्टी (Umesh Katti) के बयान को खारिज किया और कहा कि किसी मंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.

कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी (फाइल फोटो).

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी (Umesh Katti) अपने विवादित बयान के लिए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए. कट्टी से एक किसान ने पीडीएस के जरिए चावल की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया जिसपर उन्होंने किसान से मर जाने को कह दिया. कट्टी ने बाद में अपना बयान वापस लेते हुए खेद जताया और कहा कि वह नहीं चाहते कि किसी की मौत हो. हर कोई समृद्ध बने.

क्या है मामला

उत्तरी कर्नाटक के गडग के किसान कार्यकर्ता ईश्वर ने बुधवार को कट्टी को फोन किया था और उनसे पूछा कि एक महीने में दो किलो चावल के सहारे कोई कैसे जीवित रह सकता है जब लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. ईश्वर के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि लॉकडाउन के मद्देनजर मई और जून में केंद्र पांच किलो अनाज देगा. इस पर किसान ने कहा कि क्या लोगों को तब तक उपवास करना चाहिए या मर जाए. कट्टी ने कहा, ‘बेहतर होगा मर जाए. बेहतर होगा कि आप चावल का व्यापार करना बंद कर दें. मुझे दोबारा फोन मत करना.’

यह भी पढ़ें: 500 ऑक्सीजन प्लांट्स के लिए फाइटर जेट Tejas की तकनीक आएगी काम, DRDO का बड़ा मिशन

येदियुरप्पा ने कट्टी का बयान किया खारिज

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में येदियुरप्पा के हवाले से बताया गया कि उन्होंने कट्टी के बयान को खारिज किया और कहा कि किसी मंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख डी के शिवकुमार ने कट्टी के बयान के लिए उनकी आलोचना की और राज्य सरकार से उन्हें तुरंत पद से हटाने को कहा. पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी कट्टी की आलोचना की.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news