कठुआ गैंगरेप : राहुल गांधी बोले - यह इंसानियत के खिलाफ अपराध
Advertisement
trendingNow1390337

कठुआ गैंगरेप : राहुल गांधी बोले - यह इंसानियत के खिलाफ अपराध

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया , ‘‘ उन्हें ( अपराधियों को ) सजा दिए बिना नहीं छोड़ना चाहिए. ’’ राहुल ने इस अपराध को लेकर की जा रही राजनीति की भी आलोचना की.  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना को आज ‘ अकल्पनीय नृशंसता ’ बताया. साथ ही , उन्होंने हैरानगी जताई कि कोई भी व्यक्ति दोषियों को बचाने की मांग कैसे कर सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया , ‘‘ उन्हें ( अपराधियों को ) सजा दिए बिना नहीं छोड़ना चाहिए. ’’ राहुल ने इस अपराध को लेकर की जा रही राजनीति की भी आलोचना की.  उन्होंने कहा , ‘‘ इस तरह का पाप करने वाले अपराधियों का कोई कैसे संरक्षण कर सकता है. ’’ उन्होंने कहा कि किसी बच्चे के खिलाफ हिंसा मानवता के खिलाफ अपराध है. 

  1. बच्ची से रेप और उसकी हत्या की घटना को राहुल ने ‘ अकल्पनीय नृशंसता ’ बताया.
  2. उन्हें ( अपराधियों को ) सजा दिए बिना नहीं छोड़ना चाहिए : राहुल
  3. इस तरह का पाप करने वाले अपराधियों का कोई कैसे संरक्षण कर सकता है : राहुल
  4.  

राहुल ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट कर कहा , ‘‘ हम लोग क्या हो गए हैं कि एक बेकसूर बच्ची से की गई ऐसी अकल्पनीय नृशंसता में हम राजनीतिक दखलंदाजी की इजाजत देंगे. ’’ गौरतलब है कि बकरवाल मुस्लिम समुदाय की बच्ची जम्मू कश्मीर के कठुआ में रासना गांव स्थित अपने घर के पास से 10 जनवरी को लापता हो गई थी. एक हफ्ते बाद उसी इलाके में उसका शव मिला था. 

घटना की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच टीम ( एसआईटी ) ने दो विशेष पुलिस अधिकारियों ( एसपीओ ) और एक हेड कांस्टेबल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पुलिसकर्मियों पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है. 

बलात्कार और हत्या की इस घटना के बाद से जम्मू में रोष छाया हुआ है.  शहर के बार एसोसिएशन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यक डोगरा समुदाय को निशाना बनाया जा रहा.  वहीं , मृतका के लिए न्याय की मांग करते हुए कश्मीर घाटी में प्रदर्शन हुए हैं. 

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी सरकार कानून को बाधित नहीं होने देगी और बच्ची के साथ इंसाफ होगा. महबूबा ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ एक समूह के गैर जिम्मेदाराना कृत्यों और बयानों से कानून को बाधित नहीं होने दिया जाएगा. उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है, जांच तेजी से चल रही है और इंसाफ किया जाएगा.’’

हम इंसान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सके : वीके सिंह
इससे पहले इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि एक इंसान के तौर पर हमने उस बच्ची को निराश किया लेकिन उसे न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा. इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि हम इंसान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सके. इस मामले पर प्रतिक्रिया देने वाले वह बीजेपी के शायद पहले मंत्री हैं. विदेश राज्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘लेकिन उसे न्याय से वंचित नहीं किया जाए.''

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news