जीवनसाथी ढूंढने के लिए केरल की ज्योति ने लिया फेसबुक का सहारा, जकरबर्ग को भी भेजा मैसेज
Advertisement
trendingNow1397614

जीवनसाथी ढूंढने के लिए केरल की ज्योति ने लिया फेसबुक का सहारा, जकरबर्ग को भी भेजा मैसेज

ज्योति ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैं सिंगल हूं. अगर आप किसी उपयुक्त व्यक्ति को जानते हैं तो मुझे बताएं. मेरी कोई मांग नहीं है. जाति और राशि का भी कोई बंधन नहीं है. मेरे माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं.'

केरल की ज्योति फेसबुक के सहारे अपने लिए वर ढूंढ रही है. (Image- @Jyothi KG)

नई दिल्ली : यूं तो हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं, लेकिन केरल की ज्योति केजी ने फेसबुक का उपयोग अपने लिए जीवनसाथी ढूंढने के लिए कर रही हैंं. ज्योति केरल के मलाप्पूरम की रहने वाली हैं . वह इन दिनों फेसबुक पर #FacebookMatrimony के नाम से हैशटैग चला रही है. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को मैसेज भी की है.

ज्योति ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैं सिंगल हूं. अगर आप किसी उपयुक्त व्यक्ति को जानते हैं तो मुझे बताएं. मेरी कोई मांग नहीं है. जाति और राशि का भी कोई बंधन नहीं है. मेरे माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं.'

ज्योति अपने बारे में जानकारी देते हुए लिखती है, 'मैं फैशन डिजाइनिंग में बीएससी की हूं. मेरी उम्र 28 वर्ष है. मेरा भाई मुम्बई में सीनियर आर्ट डायरेक्टर है और मेरी बहन सिविल इंजीनियरिंग कर रही है.' गौरतलब है कि उन्होंने यह पोस्ट मलयालम में किया है.

अक दूसरे पोस्ट में मार्क जकरबगर्क को किए मैसेज का जिक्र करते हुए लिखती है कि उन्होंने 29 अप्रैल 2018 को फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को फेसबुक के सहारे जीवनसाथी ढूंढ़ने में मदद के लिए मैसेज किया था. मैंसेज में ज्योति लिखती है, 'मैं #FacebookMatrimony हैशटैग का उपयोग शादी के लिए कर रही हूं. यह हैशटैग केरल में वायरल हो चुका है.'

ज्योति को इस बात की प्रेरणा अपने एक दोस्त रजनीश मंजेरी से मिली. उन्होंने भी अपने लिए इस हैशटैग का उपयोग किया था. जो कि काफी वायरल हुआ था और उनकी शादी भी हुई. मार्क जकरबर्ग को लिखे मैसेज में ज्योति उनसे अनुरोध करती है कि मार्क मेरे इस कैंपेन पर आप ध्यान दें और वर-वधु चुनने के लिए फेसबुक पर आप सर्च ऑपश्न दें. #FacebookMatrimony लड़का और लड़की दोनों को अपने लिए उचित जीवनसाथी ढूंढ़ने में मदद करेगा.

Trending news