प्रवक्ता के मुताबिक, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कल मुंबई लाया जाएगा, प्रवक्ता का कहना है कि जैसे सी कोई जानकारी आएगी, सूचित किया जाएगा.
Trending Photos
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सोमवार मुंबई आएगा. श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. बोनी कपूर के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की. प्रवक्ता के मुताबिक, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कल मुंबई लाया जाएगा. प्रवक्ता का कहना है कि जैसे सी कोई जानकारी आएगी, सूचित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि कोई भी जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें, परिवार को परेशान न करें. न ही उन्हें कॉल करें. प्रवक्ता ने कहा कि बोनी कपूर, जाह्नवी, खुशी और पूरा कपूर परिवार इस समय गहरे सदमें में है. उन्होंने दुख की इस घड़ी में प्रार्थना, सहयोग और संवेदनशीलता के लिए मीडिया का धन्यवाद किया.
श्रीदेवी दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल में रुकी हुई थीं. इसी होटल के कमरे में श्रीदेवी ने आखिरी सांस ली थी. इसी होटल के कमरे के बाथरूम में श्रीदेवी बेहोश होकर गिर गई थीं. इसके तुरंत बाद उन्हें दुबई के राशिद अस्पताल ले जाया गया. कभी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की पर्याय मानी जाने वाली श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने के लिये अपने परिवार के साथ गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में कल दोपहर 12 बजे सांताक्रुज में अंतिम संस्कार होगा. वर्सोवा के वासवानी विला में सुबह 9-11 बजे तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.
Late #Sridevi Kapoor’s body will arrive in India tomorrow. We'll update you on further info as & when it’s available to us. Request you to kindly reach out to us on everything related to this & we urge you to please not call the family for info on the same: Boney Kapoor's Spox
— ANI (@ANI) February 25, 2018
अंबानी के विमान से भारत आएगा श्रीदेवी का शव
भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए अपना विमान दुबई भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल लिमिटेड के 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) ने रविवार अपराह्न् लगभग 1.30 बजे मुम्बई से दुबई के लिए उड़ान भरी. सूत्रों के अनुसार, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर और उनके परिजनों के रविवार देर रात तक मुम्बई पहुंचने की उम्मीद है. शनिवार रात लगभग 11 बजे अभिनेत्री श्रीदेवी को ह्रदयाघात होने पर पास के राशिद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
अनिल कपूर के घर पहुंचे कई सितारे
श्रीदेवी का पूरा परिवार अभी बाहर है इसलिए लोग अनिल कपूर के घर जा रहे हैं. अर्जुन अमृतसर में फिल्म 'नमस्ते इंग्लैड' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन श्रीदेवी की निधन की खबर सुन वह पहली फ्लाइट पकड़ कर सीधे मुंबई पहुंचे. अपने पंसदीदा और दिग्गज अभिनेत्री की मौत की खबर सुनकर फैंस काफी दुखी है और मुंबई में श्रीदेवी के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लग चुका है. इसके अलावा रानी मुखर्जी, करण जोहर अनिल कपूर के घर पहुंचे हैं.
संजय कपूर ने कहा- 'हम सब Shocked हैं'
संजय कपूर ने कहा है कि हम सब सदमे में हैं. उन्हें कभी हार्ट अटैक नहीं आया और उनकी मौत रात को 11 बजे कार्डिएक अरेस्ट आने की वजह से हुई है. उन्होंने आगे कहा कि, यह शॉकिंग न्यूज मिलने के बाद कपूर फैमिली और मारवाह फैमिली यूएई के लिए रवाना हो गए हैं. यूएई में मौजूद भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सुरी ने भी एएनआई को बताया, अभी पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हम परिवार वालों के साथ संपर्क में हैं और उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.