रामनाथ कोविंद : जानें कौन हैं एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow1330353

रामनाथ कोविंद : जानें कौन हैं एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद फिलहाल बिहार के राज्यपाल हैं. (file)

नई दिल्ली.रामनाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पत का उम्मीदवार घोषित किया गया है.उनके नाम की घोषणा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को की. कोविंद फिलहाल बिहार के राज्यपाल हैं. 

कानपुर देहात में हुआ जन्म

रामनाथ कोविंद का जन्म कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को हुआ. कोविन्द दलित समुदाय से आते हैं. कोविंद ने वकालत की डिग्री लेने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की. वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे.

और पढ़ें : रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

अगस्त 2015 में बने बिहार के राज्यपाल

कोविंद 1998 से 2002 तक बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. वह ऑल इंडिया कोली समाज के भी प्रेसिडेंट रहे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर भी काम किया है. 8 अगस्त 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था.

12 साल तक रहे राज्यसभा मेंबर

कोविंद ने 1991 में बीजेपी ज्वाइन की. 1994 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए. 2000 में फिर से उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए. कोविंद लगातार 12 वर्ष तक राज्यसभा सांसद रहे. कोविंद कई महत्वपूर्ण संसदीय कमेटियों के मेंबर भी रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news