कोलकाता : मामूली कहासुनी पर पत्नी ने पति पर तान दी बंदूक और काट डाले दोनों कान
Advertisement
trendingNow1419243

कोलकाता : मामूली कहासुनी पर पत्नी ने पति पर तान दी बंदूक और काट डाले दोनों कान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनवीर की मां ने भी काफी वक्त पहले मुमताज को तलाक देने के लिए कहा था, लेकिन घर बेचकर सारा पैसा लेने के बाद भी उसने ऐसा नहीं किया. 

कोलकाता : मामूली कहासुनी पर पत्नी ने पति पर तान दी बंदूक और काट डाले दोनों कान

कोलकाता (रोनय तिवारी) : कोलकाता में पति-पत्नी की बीच हुई मामूली बहस में महिला ने शख्स के कान काट दिए हैं. पीड़ित का नाम मोहम्मद तनवीर बताया जा रहा है. मंगलवार को कोलकाता के नागरकेला इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय तनवीर का उनकी 40 वर्षीय पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया, तो पत्नी ने बंदूक की नोंक पर उसके दोनों कान काट दिए. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिना पत्नी से पूछे युवक अपनी मां से मिलने चला गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर महिला ने उसके दोनों काट दिए.

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित खबर के मुताबिक, तनवीर ने दो साल पहले अपनी से दोगुनी उम्र की मुमताज से शादी की थी. शादी के बाद से ही रिश्ते में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा था. रोजाना होने वाली लड़ाई के कारण कई बार तनवीर ने घर छोड़कर भागने की कोशिश भी की, लेकिन कथित तौर पर पत्नी के गुंडे उसे वापस पकड़कर घर ले आए.

महिला ने काफी समय पहले ही बेच दिया था पति का घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनवीर की मां ने भी काफी वक्त पहले मुमताज को तलाक देने के लिए कहा था, लेकिन घर बेचकर सारा पैसा लेने के बाद भी उसने ऐसा नहीं किया. तनवीर सिर्फ मुमताज के साथ रहते थे और उन्हें अपनी मां से मिलने के लिए अपने मूल स्थान पर जाने की इजाजत नहीं थी. एक बार मां से मिलने के लिए तनवीर बिना पूछे चला गया था, उस वक्त मुमताज ने उसे घर वापस लाकर बहनों के साथ मिलकर पिटाई की थी. उसके बाद मुमताज ने अपनी बहनों के साथ मिलकर बंदूक की नोंक पर तनवीर के कान काट दिए.

मुमताजो को लगा तनवीर की हो चुकी है मौत
तनवीर के कान काटने के बाद उनको लगा कि वह मर चुका है लेकिन वह किसी भी तरह से बचने में कामयाब रहा. जब उनके परिवार के सदस्यों को इस घटना के बारे में पता चला तो तुरंत तनवीर को एनआरएस अस्पताल ले गए. ये खबर इलाके में फैलने के बाद चारों ओर तनाव का माहौल है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news