महंगाई की एक और मार! इस राज्य में बस, ऑटो व टैक्सी का किराया बढ़ाने का फैसला
Advertisement
trendingNow11138884

महंगाई की एक और मार! इस राज्य में बस, ऑटो व टैक्सी का किराया बढ़ाने का फैसला

एलडीएफ सरकार (LDF Government) के एक बड़े फैसले से आम आदमी की जेब पर जोर पड़ने वाला है. एलडीएफ सरकार ने बस, ऑटो और टैक्सी का किराया (Fares) बढ़ाने का फैसला किया है.

महंगाई की एक और मार!

तिरुवनंतपुरम: केरल में एलडीएफ सरकार ने बस (Bus Fares), ऑटोरिक्शा (Auto Fares), टैक्सी (Taxi Fares) के मिनिमम किराए में बुधवार को वृद्धि करने का फैसला किया और छात्रों के टिकट के रेट में बढ़ोतरी की पड़ताल करने के लिए एक आयोग नियुक्त किया है. लेकिन सरकार के इस कदम से प्राइवेट बस मालिक नाखुश हैं. 

  1. महंगाई की एक और मार
  2. बस, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ेगा
  3. एलडीएफ सरकार का फैसला

कितना हुआ किराया?

राज्य के परिवहन मंत्री (State Transport Minister) एंटनी राजू ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एलडीएफ ने दिन में एक बैठक की जिसमें बस का न्यूनतम किराया (Minimum Fare) 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये और इसके बाद में प्रति किलोमीटर का भाड़ा 90 पैसे से बढ़ाकर एक रुपये करने का निर्णय लिया है और छात्र टिकट की दरों में वृद्धि के मुद्दे की जांच के लिए एक आयोग नियुक्त किया है. 

ये भी पढें: रूस-यूक्रेन जंग के बीच और मजबूत होता भारत, इतने लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी

प्राइवेट बस मालिकों की मांग

प्राइवेट बस मालिकों (Private Bus Owners) ने आम जनता का न्यूनतम किराया आठ रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये और बाद में प्रति किलोमीटर किराया 90 पैसे से बढ़ाकर 1.10 रुपये करने की मांग की थी. परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार (Government) ने ऑटो का किराया बढ़ाने का भी फैसला किया है और अब पहले दो किलोमीटर के लिए 30 रुपये वसूले जाएंगे और इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 15 रुपये लिए जाएंगे. 

ये भी पढें: तीन दशक से इस बंगले में रह रही थी पासवान फैमिली, अब चिराग से करवाया जा रहा खाली

अब तक कितने पैसे वसूले जाते थे?

अब तक पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपये और इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 12 रुपये वसूले जाते थे. एलडीएफ सरकार (LDF Government) के इस बड़े फैसले से आम आदमी की जेब पर जोर पड़ने वाला है.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news