उद्धव ठाकरे बोले-इसे सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत मानिए, अंत नहीं
Advertisement
trendingNow1307331

उद्धव ठाकरे बोले-इसे सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत मानिए, अंत नहीं

लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भारत के पास इस तरह के और हमले करने की क्षमता है और उसे पाक अधिकृत कश्मीर पर फिर से नियंत्रण करना चाहिए।

उद्धव ठाकरे बोले-इसे सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत मानिए, अंत नहीं

पणजी : लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भारत के पास इस तरह के और हमले करने की क्षमता है और उसे पाक अधिकृत कश्मीर पर फिर से नियंत्रण करना चाहिए।

बहरहाल शिवसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की आलोचना की जिन्होंने लक्षित हमले करने का निर्णय लेने के लिए ‘आरएसएस की शिक्षाओं’ को श्रेय दिया।

उद्धव ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘लक्षित हमले के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करनी चाहिए। लेकिन यह पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे हमलों का अंत नहीं बल्कि शुरुआत होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ हमले की क्षमता है और इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर नियंत्रण कर इसकी शुरूआत करनी चाहिए।

शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘पाकिस्तान की पहचान जल्द ही हिंदुस्तान के तौर पर होनी चाहिए। इंदिरा गांधी ने जिस तरीके से सैन्य अभियान के माध्यम से बांग्लादेश का निर्माण किया था, उसी तरह से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे और अभियान चलाने चाहिएं।’ लक्षित हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘युद्ध देश के लिए होना चाहिए न कि चुनाव के लिए।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं आरएसएस का पूर्ण समर्थन करता हूं। आरएसएस हिंदुत्व के लिए काम करता रहा है। लेकिन कृपया हमारे बहादुर सैनिकों के कार्य को कमतर मत कीजिए जिन्होंने लक्षित हमले किए।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दावा करते हैं कि लक्षित हमले नहीं हुए उन्हें देश से बाहर भेज देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र बल का कोई वरिष्ठ अधिकारी जब कहता है कि लक्षित हमले हुए तो उस पर सवाल उठाने का किसी को अधिकार नहीं है। ऐसा कर हम भारतीय सैनिकों के प्रति अविश्वास जता रहे हैं।’

Trending news