त्रिपुरा में आज (18 फरवरी) को 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. राज्य भर में 3,214 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.
Trending Photos
अगरतला/नई दिल्ली: त्रिपुरा में 60 से 59 सीटों पर आज (रविवार) हो रहे मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. प्रदेश के 3,214 मतदान केंद्रों पर आज सुबह से लोगों में वोटिंग के लिए भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह के वक्त लोगों में मतदान के लिए इतना उत्साह नहीं दिखा, लेकिन दिन ढलने के साथ ही लोग मतदान के लिए आगे आए.
एक सीट पर मार्च में होगा मतदान
प्रदेश की चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण मतदान को टाल दिया गया है. अब इस सीट पर आगामी 12 मार्च को मतदान होगा. राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्तारूढ़ वाम दल के सामने प्रमुख दावेदारी पेश कर रही है. वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है. राज्य में अनुसूचित जनजातियों के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं.
लाइव अपडेट्स नीचे पढ़ें:-
- दक्षिणी त्रिपुरा विधानसभा क्षेत्र में कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है. अगरतला के बिजय कुमारी स्कूल और हरि गंगा स्कूल में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है.
- प्रदेश के सीएम मणिक शंकर ने अगरतला मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने प्रदेश की जनता से भारी मतदान की अपील की.
Tripura CM Manik Sarkar casts his vote at a polling booth in Agartala, he is an MLA from Dhanpur constituency #TripuraElection2018. pic.twitter.com/UniDo6VGIf
— ANI (@ANI) February 18, 2018
- कई पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी, मशीनें खराब होने के कारण लोगों को मतदान देने में परेशानी हुई
- सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 23.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
Tripura: Visuals of voting for #TripuraElection2018 from Shishu Bihar School polling booth in Agartala. pic.twitter.com/LeGNMQzw5t
— ANI (@ANI) February 18, 2018
- अगरतला के भाती अभय नगर के बाहर मतदान केंद्र बूथ संख्या 6/20 पर सुबह 9 बजे के बाद लोगों की भीड़ देखने को मिली.
- अगरतला के शिशु बिहार स्कूल में व्हीलचेयर में वोट डालने पहुंची महिला
- त्रिपुरा में बीजेपी के अध्यक्ष बिपलब कुमार देव ने उदयपुर में अपने मतदान का प्रयोग किया
Aerial shots from outside polling booth number 6/20 in Agartala's Bhati Abhay Nagar. BJP's Sudip Roy Barman is the sitting MLA from Agartala. #TripuraElection2018 pic.twitter.com/vX2Jg1gh2Q
— ANI (@ANI) February 18, 2018
BJP #Tripura President Biplab Kumar Deb cast his vote at booth number 31/34 in Udaipur, says, 'these election results will be historic, we will definitely win. PM & Amit Shah ji called me & gave good wishes.' #TripuraElection2018 pic.twitter.com/9JuawbE2QL
— ANI (@ANI) February 18, 2018
- उदयपुर (Udaipur) विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर सुबह से ही महिला वोटरों की लंबी लाइन दिखी.
Visuals of people outside a polling booth in #Tripura's Udaipur. Polling to begin at 7am for 59 out of the total 60 seats. pic.twitter.com/60zwcIjimm
— ANI (@ANI) February 18, 2018
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से अपील की है कि वे इस बार रिकॉर्ड वोटिंग करें.
I appeal to my sisters and brothers of Tripura, particularly young voters, to turnout in record numbers and cast their vote in the Assembly Elections.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2018
बीजेपी ने जमकर किया प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य में चार रैलियों को संबोधित किए जाने के साथ ही बीजेपी ने यहां जमकर प्रचार-प्रसार किया है. इस प्रचार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा चुनाव : हॉट सीट बनी 'धनपुर', माणिक सरकार को BJP का करना पड़ेगा सामना
CM माणिक सरकार ने संभाला वाम दलों के प्रचार का जिम्मा
पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल माणिक सरकार ने माकपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करते हुए राज्य में करीब 50 रैलियों को संबोधित किया. सीताराम येचुरी और बृंदा करात जैसे अन्य वामपंथी नेताओं ने भी पार्टी के इस अभियान का समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा चुनाव 2018: विशालगढ़ पर रहा है कांग्रेस-माकपा का कब्जा, इस बार भाजपा भी मुकाबले में
307 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
वहीं कांग्रेस का प्रचार अभियान कुछ हल्का रहा. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार के आखिरी दिन उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक रैली को संबोधित किया. इन चुनावों में कुल 307 उम्मीदवार दौड़ में हैं. माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवारी दर्ज कराई है. कांग्रेस 59 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने गोमती जिले के काक्राबोन विधानसभा सीट से किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी देबाशीष मोडोक ने बताया कि मतों की गिनती तीन मार्च को होगी