Daily News Brief: ममता सरकार के मंत्री के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पार्थ चटर्जी के ठिकानों से 20 करोड़ कैश बरामद
द्रौपदी मुर्मू को देश का 15वां राष्ट्रपति चुन लिया गया है. साथ ही CBSE के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं. इसमें क्लास 10th और 12th दोनों के नतीजे घोषित किए गए हैं. पढ़ें दिनभर के तमाम बड़े अपडेट्स...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Jul 22, 2022, 10:34 PM IST
सावन का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में हजारों श्रद्धालु मां गंगा का जल भरने हरिद्वार जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड की सरकार ने आज कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा 2 साल बाद हो रही है.
15:46 PM
स्कूल के गेट पर बम फटा
प्रयागराज के एक स्कूल के गेट पर बम फटा है. यह बमबाजी छुट्टी के समय ही हुई है. पूरी घटना पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार आए और स्कूल के गेट पर बम फेंक दिया. अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है.
15:16 PM
मंकीपॉक्स का तीसरा केस
केरल में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है. राज्य से यह तीसरा मामला है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में एक और मंकीपॉक्स मामले की खबर की पुष्टि की.
15:16 PM
हत्या के बाद शूटर ने लॉरेंस को किया फोन
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को जेल में फोन आया था. इस कॉल पर हत्या की बात कंफर्म की गई थी. बातचीत की ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.