Lockdown के बीच महिला जनधन खाताधारकों के लिए राहत की खबर, सोमवार से मिलेगी ये मदद
Advertisement
trendingNow1675677

Lockdown के बीच महिला जनधन खाताधारकों के लिए राहत की खबर, सोमवार से मिलेगी ये मदद

 लॉकडाउन (Lockdown) के बीच महिला जनधन खाताधारकों के लिए राहत की खबर है. महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपए की सरकारी सहायता की दूसरी किस्त सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के बीच महिला जनधन खाताधारकों के लिए राहत की खबर है. महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपए की सरकारी सहायता की दूसरी किस्त सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएगी. कोविड-19 संकट के दौरान गरीबों की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को महिला जनधन खाताधारकों के खातों में अप्रैल से तीन महीने तक हर माह 500 रुपए की मदद देने की घोषणा की थी.

  1. महिला जनधन खाताधारकों को मिलेगी राहत
  2. सरकारी सहायता की दूसरी किस्त सोमवार से मिलेगी
  3. महिला खाताधारक को मिलेंगे 500 रुपए 

वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने शनिवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) महिला खाताधारकों के बैंक खातों में मई माह की किस्त भेज दी गई है.’’

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को यह पैसा निकालने के लिए एक सारणी जारी की गई है. उसी के हिसाब से वे बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) जाकर पैसा निकालें. इस पैसे को एटीएम से भी निकाला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों छिप रहा है मौलाना साद, क्राइम ब्रांच ने जारी किया चौथा नोटिस

उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं में भीड़ न जुटे इसलिए इस राशि का स्थानांतरण पांच दिन की अवधि में किया जाएगा. इससे सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने में मदद मिलेगी. 

तय सारिणी के अनुसार ऐसी महिलाएं जिनके जनधन खाते का आखिरी अंक शून्य और एक है उनके खातों में यह पैसा चार मई को डाला जाएगा.

जिनके खातों का आखिरी अंक दो और तीन है, वे पांच मई को अपने खातों से पैसा निकाल सकती हैं.

ये भी देखें- 

छह मई को चार और पांच अंतिम अंक और आठ मई को छह और सात अंतिम अंक की महिला लाभार्थियों के खातों में यह पैसा डाला जाएगा. जिन खाताधारकों के खातों का अंतिम अंक आठ और नौ है, उन्हें 11 मई को यह पैसा मिलेगा.

किसी आपात स्थिति में महिला खाताधारक तत्काल यह पैसा निकाल सकेंगी. 11 मई के बाद वे कभी भी अपनी सुविधानुसार यह पैसा निकाल सकेंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news