Trending Photos
तिरूपति : पिछले 6 महीने में यहां के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने 500, 1000 रुपए के प्रचलन से बाहर हो गए पुराने नोटों में 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जमा की है.
मंदिर का प्रबंधन करने वाली तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीडीडी) के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि पिछले छह महीने में मंदिर की हुंडी में श्रद्धालुओं ने 500, 1,000 रुपए के प्रचलन से बाहर हो गए पुराने नोटों में 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जमा की है. उन्होंने कहा, ' सुप्रीम कोर्ट के हाल के आदेश को देखते हुए हम आज या कल रिजर्व बैंक और केंद्र को एक पत्र लिखकर इन पुराने नोटों की जानकारी देंगे जिन्हें श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया है.'
बता दें कि गत चार जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और रिजर्व बैंक को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को मजबूरीवश जमा ना करा पाए लोगों के लिए कोई व्यवस्था करने के विकल्प पर विचार करने की खातिर दो हफ्ते का समय दिया है.