बुधवार को साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण लगा. पूर्ण चंद्रग्रहण को भारत के हर हिस्से में देखा गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण बुधवार को लगा. शाम 5:18:27 बजे आंशिक चंद्र ग्रहण की शुरुआत हुई. कोलाकाता और उड़ीसा से चंद्रग्रहण की तस्वीरें सामने आई हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर चंद्रमा शाम 5:58 पर दिखा. इस समय के ठीक आधे घंटे बाद दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में चंद्रमा को देखा गया. यानी दिल्ली में चंद्रमा जिस वक्त उदय होंगे उस वक्त आंशिक चंद्रग्रहण लगा रहा.
पूर्ण चंद्र ग्रहण का समय
भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम 6:21 बजे पर शुरू हुआ यह पूरे देश में देखा गया और पूर्ण चंद्र ग्रहण की सबसे गहन स्थिति शाम 6:59 बजे पर हुई. पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति रात को 7:37 बजे पर खत्म हो गई और आंशिक चंद्रग्रहण रात 8:41 बजे पर खत्म हो जाएगा और उसके बाद चंद्र ग्रहण का अंतिम चरण रात 9:38:27 बजे पर समाप्त हो जाएगा.
सूतक का समय
ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले लगता है. सूतक का समय सुबह 07 बजकर 7 मिनट से रात 8 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए सूतक का समय दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.
आज पूरे भारत में लोग 'सुपर मून' को देखा. सूपर मून नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, संबलपुर, उज्जैन और देश भर के कई अन्य शहरों में देखा गया. मान्यता है कि इस दिन भारत के लोग आम तौर पर चंद्रग्रहण के दौरान भोजन, पानी और यात्रा नहीं करते हैं. इस दिन लोग ग्रहण समाप्त होने के बाद बचे हुए पका भोजन भी नहीं करते. ग्रहण के समाप्त होने के बाद लोग स्नान करने के बाद ही वे पानी या भोजन का उपभोग करते हैं. भारत में च्रंद्रग्रहण अलग-अलग समय पर देखा जा सकता है. तो जानिए आपके शहर में चंद्रग्रहण का क्या समय होगा और किस समय सूतक लगेगा.
नई दिल्ली-
दिल्ली में चंद्रग्रहण का समय 17:58:00 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
सूतक का समय- सुबह 07:07:21 से शुरू हो चुका है. सूतक समाप्त शाम 20:41:10 मिनट पर
यह भी पढ़ें- चंद्रग्रहण: जानिए क्या होता है सुपरमून, ब्लूमून और ब्लडमून...
मुंबई-
मुंबई में चंद्र ग्रहण 18:30:39 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
सूतक का समय- 07:12:37 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
अहमदाबाद-
अहमदाबाद में चंद्रग्रहण 18:26:10 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
सूतक का समय- 07:18:38 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
चेन्नई-
चेन्नई में चंद्रग्रहण 18:07:58 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
सूतक का समय- 06:34:51 से शुरू होकर 20:41:10 पर समाप्त होगा.
कब होता है चंद्र ग्रहण ?
चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रतिच्छाया में आ जाता है. ऐसे में सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं तथा सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पहले चंद्रग्रहण होता है.
यह भी पढ़ें- साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण आज, सूरज की तरह दिखेगा ' Moon'
वैज्ञानिक मान्यता
ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए यह समय को अशुभ माना जाता है. इस दौरान अल्ट्रावॉयलेट किरणें निकलती हैं जो एंजाइम सिस्टम को प्रभावित करती हैं, इसलिए ग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस समय चंद्रमा, पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है, जिससे गुरुत्वाकर्षण का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. इसी कारण समुद्र में ज्वार भाटा आते हैं. भूकंप भी गुरुत्वाकर्षण के घटने और बढ़ने के कारण ही आते हैं.
पौराणिक मान्यता
ज्योतिष के अनुसार राहु ,केतु को अनिष्टकारण ग्रह माना गया है. चंद्रग्रहण की के समय राहु और केतु की छाया सूर्य और चंद्रमा पर पड़ती है. इस कारण सृष्टि इस दौरान अपवित्र और दूषित को हो जाती है.
ग्रहण के दौरान ये न करें -
ग्रहण काल में कैंची का प्रयोग न करें.
फूलों को न तोड़े.
ग्रहण काल में कैंची का प्रयोग न करें.
दातुन या ब्रश न करें.
ग्रहण के दौरान सोना भी नहीं चाहिए.
ग्रहण को नग्न आखों से न देखें
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो कि बच्चे और मां दोनों के लिए हानिकारक हैं.