मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: राजनाथ सिंह बोले, 'कांग्रेस बिना दूल्हे की बारात'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh471187

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: राजनाथ सिंह बोले, 'कांग्रेस बिना दूल्हे की बारात'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल विडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस दबाव एवं बंटवारे की राजनीति करती है.

फाइल फोटो

सिंगरौली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को मध्यप्रदेश में 'बिना दूल्हे की बारात' करार देते हुए शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी प्रदेश में विकास और सुशासन की 'पिच पर इस बार फिर जीत का चौका मारेगी.' सिंह ने जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर तियरा में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस बिना दूल्हे की बारात है. बीजेपी प्रदेश में विकास और सुशासन के पिच पर इस बार फिर जीत का चौका मारेगी.'' बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल विडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस दबाव एवं बंटवारे की राजनीति करती है.

कांग्रेस के नेता लड़ रहे हैं अस्तित्व बचाने की लड़ाई- गृह मंत्री
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई नेता छिंदवाडा से तो कोई गुना से अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन, बीजेपी विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता का विश्वास हासिल कर रही है. उन्होंने उरी में पाकिस्तान की कायराना हरकत का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारे पांच सैनिकों की हत्या की जिसके बदले हमने उसको चेतावनी देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक कर सैनिकों की शहादत का बदला लिया. सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2003 के पहले न तो सड़क थी और न ही बिजली आती थी. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद तेज गति से विकास हुआ है.

कांग्रेस के पास नहीं है जनाधार- राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसा कोई नेता नही है जिसका कोई जनाधार हो. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को विकास तथा सर्वहारा वर्ग के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की. इससे लोगों के जीवन स्तर में वृद्धि हुई है, लेकिन कांग्रेस के लोग अपने विकास में लगे रहे.

(इनपुट भाषा से)

Trending news