Covid-19: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, नए मामलों में गिरावट जारी
Advertisement
trendingNow1901798

Covid-19: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, नए मामलों में गिरावट जारी

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 34,389 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले शनिवार को 34,848 नए केस मिले थे.

 

फाइल फोटो.

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को Covid​​-19 से 974 मौतें हुईं, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई, जबकि संक्रमण के 34,389 नए मामले आए. राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रही.  

4,68,109 एक्टिव केस
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल मामले 53,78,452 तक पहुंच गए हैं. दिन में कुल 59,318 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48,26,371 हो गई है, जबकि राज्य में अब 4,68,109 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ठीक होने की दर 89.74 प्रतिशत 
महाराष्ट्र में संक्रमितों के ठीक होने की दर 89.74 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2,64,587 नई जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक किए गए कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 3,11,03,991 हो गई है. मुंबई शहर में 1,535 नए मामले सामने आए और 60 मौतें हुईं.

VIDEO

यह भी पढ़ें: गरीबों को दिए जाएं 6000 रुपये महीना, कांग्रेस नेता ने PM Modi को लिखा पत्र

लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा
बता दें, महाराष्ट्र में इससे पहले 960 लोगों की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 695 था. वहीं गुरुवार को कोरोना वायरस से 850 लोगों की मौत हुई थी. इस प्रकार लगातार राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news