Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की मंशा अपने साथ शिवसेना के और विधायकों को जोड़ने की है, जो मुंबई में हैं ताकि वह दो तिहाई का आंकड़ा पार कर सकें.
Trending Photos
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत से असम के गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं. शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं, जिसमें 34 विधायक शिवसेना के, 6 अन्य दलों के और निर्दलीय हैं. एकनाथ शिंदे ने बगावत करके ठाकरे सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है.
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आज यानी बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक लेटर फैक्स कर सकते हैं. इस पत्र के जरिए वे तकरीबन 40 विधायकों का महाविकास आघाडी सरकार को समर्थन ना होने का दावा पेश कर सकते हैं. इस चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल बाद में फ्लोर टेस्ट पर फैसला लेंगे, जहां उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करना पड़ सकता है.
वहीं, एकनाथ शिंदे की मंशा अपने साथ शिवसेना के और विधायकों को जोड़ने की है, जो मुंबई में हैं ताकि वह दो तिहाई का आंकड़ा पार कर सकें. सूत्रों का दावा है कि इस बात की संभावना है कि शिंदे इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो सकते हैं. उधर, सीएम उद्धव ठाकरे का समर्थन करने वाले बाकी विधायकों को भी मुंबई के एक होटल में रखा गया है.एकनाथ शिंदे के एक-एक एक्शन पर सीएम ठाकरे नजरें बनाए हुए हैं. वह आज दोपहर 1 बजे MVA के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. मीटिंग में मुख्यमंत्री कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
एकनाथ शिंदे और अन्य विधायक गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में रह रहे हैं.इन विधायकों के साथ असम सरकार के कुछ मंत्री हैं, जो उनसे बातचीत कर रहे हैं. होटल में बागी विधायक और बीजेपी की सरकार बनने की बातचीत हो रही है, लेकिन अभी तक पूरी बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है. बता दें कि ये बागी विधायक विशेष विमान से सूरत से गुवाहाटी पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच विधायकों को एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना किया गया.
इससे पहले गुजरात-महाराष्ट्र सीमा पर मंगलवार सुबह से ही पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई थी, लेकिन बीजेपी को डर था कि अगर शिवसेना के बागियों को कुछ और दिनों के लिए सूरत में रखा गया तो शिवसैनिक यहां पहुंच सकते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- President Election: उम्मीदवार चुने जाने पर हैरान हैं द्रौपदी मुर्मू, यहां से मिली प्रत्याशी बनने की जानकारी