Trending Photos
नई दिल्लीः 26 साल की एसिड अटैक सरवाइवर ललिता बेनबंसी उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो एसिड अटैक के बाद समाज में वापसी की उम्मीदें छोड़ अवसाद में चलीं जाती हैं. एसिड अटैक की शिकार ललिता ने शादी कर ली है, 23 मई को ललिता की शादी में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए. विवेक ने ललिता को गिफ्ट में एक फ्लैट दिया है. विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी छोटी बहन ललिता की शानदार लव स्टोरी’ एक एसिड अटैक पीड़ित की खास इंसान रवि शंकर के साथ आज शादी है.
Amazng luv stry of my lil sistr Lalita Bansi,an acid attack survivor,gt married 2day 2 n amazng man Ravi Shankar who luvs her fr who she is! pic.twitter.com/Pt4gLh0ASn
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) May 23, 2017
विवेक ने एक और ट्वीट कर कहा, "ललिता असली हीरो है क्योंकि उसने हज़ारों एसिड अटैक सर्वाइवर्स को यह संदेश दिया हैं कि एसिड अटैक एक कॉमा होता है, फुलस्टॉप नहीं. जिंदगी में कई सारी संभावनाएं होती हैं."
Lalita is a true hero cz she proves 2 1000s of acid attck survivors nationwide tht this isnt a full stp,jst a comma,lyf hs mny possibilities pic.twitter.com/tNvooXfIE1
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) May 23, 2017
विवेक एक एनजीओ के कार्यक्रम में ललिता से मिले थे और उसकी हिम्मत देखकर उससे प्रभावित हो गए. वहीं मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप घोसला ने ललिता के लिए शादी का जोड़ा तैयार किया.
ललिता पर चचरे भाइयों ने ही फेंका था एसिड
यूपी के आजमगढ़ में रहने वाली ललिता के चचेरे भाई ने उस पर एसिड अटैक किया था. इस हादसे के बाद ललिता का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था जिसके बाद 17 ऑपरेशन करने पड़े. आज भी ललिता का इलाज जारी है और आगे भी ऑपरेशन करना पड़ेगा.
एक गलत नंबर ने बदल दी ललिता की जिंदगी
ललिता के पति राहुल कुमार ने एक बार गलती से ललिता का नंबर डॉयल कर दिया था. राहुल की इस गलती ने उन्हें अपने प्यार से मिलवा दिया और यहीं से शुरू हुई ललिता और राहुल की लव स्टोरी. 10 महीने में ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया, राहुल पेशे से सीसीटीवी ऑपरेटर हैं.
कुछ दिनो पहले खबर आई थी कि विवेक ओबेरॉय की कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों को 25 फ्लैट देगी। ये फ्लैट महाराष्ट्रा के ठाणे में दिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक के संगठन ने जवानों के लिए पत्र लिखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़ते हुए देश के लिए जान देने वाले शहीदों के परिजनों को फ्लैट देने की घोषणा की थी.